दिल्ली

शिखा गंगल, अध्‍यक्षा, एनआरडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूओ ने किया सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्‍ली में पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्‍भ

शिखा गंगल, अध्‍यक्षा, एनआरडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूओ ने किया सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्‍ली में पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्‍भ
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : श्रीमती शिखा गंगल, अध्‍यक्षा, उत्‍तर रेलवे महिला कल्‍याण संगठन (एनआरडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूओ) ने आज सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्‍ली में एनआरडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूओ संगठन द्वारा संचालित पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्‍भ किया । इस अवसर पर उत्‍तर रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की उपाध्‍यक्षा, श्रीमती अंजलि गुलाटी, कोषाध्‍यक्षा, श्रीमती अंजना कुमार, समिति की अन्‍य सदस्‍याए तथा उत्‍तर रेलवे, सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्‍ली की चिकित्‍सा निदेशक, डॉ0 अमिता जैन, डॉक्‍टर तथा रेलकर्मी भी उपस्थित थे ।

उल्‍लेखनीय है कि उत्‍तर रेलवे महिला कल्‍याण संगठन एक स्‍वैच्छिक संगठन है, जोकि रेलकर्मियों व उनके परिजनों के हित के लिए विभिन्‍न कल्‍याणकारी गतिविधियां चलाती है । आज सेंटल हास्पिटल, नई दिल्‍ली में एनआरडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूओ संगठन द्वारा संचालित पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्‍भ होने से इस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों/रिश्‍तेदारों को पेय पदार्थ/खानपान की सुविधा मिलने में और बढ़ोतरी हुई है ।

Related posts

आखिर MCD क्यो करा रहा है सड़को पर स्थायी अवैध निर्माण,शास्त्री नगर के वर्क्स विभाग के जे ई की क्या है मजबूरी?

Tiger Command

दिल्ली में 23.48% लोग हुए कोरोना से संक्रमित, सिरो सर्वे रिपोर्ट में खुलासा,दिल्ली सरकार का शानदार काम

Tiger Command

दिल्ली के बेटे के जबाब में भाजपा ने उतारा दिल्ली का लड़का

Tiger Command

Leave a Comment