शिखा गंगल, अध्यक्षा, एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ ने किया सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्ली में पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्भ
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : श्रीमती शिखा गंगल, अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) ने आज सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्ली में एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ संगठन द्वारा संचालित पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा, श्रीमती अंजलि गुलाटी, कोषाध्यक्षा, श्रीमती अंजना कुमार, समिति की अन्य सदस्याए तथा उत्तर रेलवे, सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्ली की चिकित्सा निदेशक, डॉ0 अमिता जैन, डॉक्टर तथा रेलकर्मी भी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन एक स्वैच्छिक संगठन है, जोकि रेलकर्मियों व उनके परिजनों के हित के लिए विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां चलाती है । आज सेंटल हास्पिटल, नई दिल्ली में एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ संगठन द्वारा संचालित पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्भ होने से इस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों/रिश्तेदारों को पेय पदार्थ/खानपान की सुविधा मिलने में और बढ़ोतरी हुई है ।