अपराधदिल्लीस्वास्थ्य

शास्त्री नगर में MCD के हैल्थ विभाग की वजह से नकली घी और मिलावटखोरों का आतंक,मेट्रो पर चिकिन मटन की दुकान पर पीएचआई की कृपा

शास्त्री नगर में MCD के हैल्थ विभाग की वजह से नकली घी और मिलावटखोरों का आतंक,मेट्रो पर चिकिन मटन की दुकान पर पीएचआई की कृपा
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : वैसे तो यहाँ मिलावटखोरों का राज पहले से ही था। लेकिन वो लोग MCD के हैल्थ विभाग और पीएचआई को मैनेज कर रहे थे। और धीमा जहर शास्त्री नगर वालो को परोस रहे थे। स्थानीय पुलिस तो मोके पर चौक्का मारती ही है। टाइगर कमांड अपनी पहली कई खबरों पर MCD और दिल्ली पुलिस को आगाह कर चुका था। कि मेट्रो पर सब्जी मार्किट में एक चिकिन मटन रोल की दुकान पर जो चिकिन और मटन प्रयोग किया जा रहा है। वो FSSI, फ़ूड सेम्पलिंग विभाग की आंखों में धूल झोंककर लोगों को धीमे जहर के रूप में रोल में परोसा जा रहा है। लेकिन MCD के PHI की इस दुकान से अच्छी सेटिंग के चलते इसके वारे न्यारे है। जबकि PHI की कृपा से इस दुकान का कथित हैल्थ लाइसेंस भी संदेह के घेरे में है। क्योंकि हेल्थ लाइसेंस की किसी भी शर्तो को यह दुकान पूरा करती ही नही है।
जबकि इसी चाँदी के जूते की वजह से ही शास्त्री नगर में मिलावटी घी का कारोबार भी शुरू हो गया था। जिसका फंडाफोड़ हो गया है जिससे साफ पता चलता है। कि MCD का हैल्थ विभाग पूरी तरह से वसूली में ही व्यस्त है। जनता की जान की कीमत से उसका कोई सरोकार नही है।

Related posts

शास्त्री नगर में जिला चांदनी चौक भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री ने शुरू किया बहन अन्नू अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट

Tiger Command

राम मंदिर निधि समर्पण के लिए जुटी महिला मोर्चा महामंत्री अन्नू अरोड़ा

Tiger Command

केजरीवाल ने किया साफ,दिल्ली में नही लगेगा लॉकडाउन

Tiger Command

Leave a Comment