अलीगढ़

ईको फ्रेंडली गणपति मूर्ति निःशुल्क वितरण 9 को

ईको फ्रेंडली गणपति मूर्ति निःशुल्क वितरण 9 को अलीगढ़। पर्यावरण संरक्षण व जलचर जीवों की रक्षा के लिए विगत वर्षों की भांति गंगा सेवा समिति और बाबा बर्फानी भक्त मण्डल द्वारा 9 सितंबर को सांय 5 बजे अचलताल रोड स्थित नटराज मंदिर पर इको फ्रेंडली गणपति की मूर्ति निःशुल्क वितरित की जाएंगी। उक्त जानकारी सिटी क्लब में आयोजित एक बैठक में संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने देते हुए सभी गणपति भक्तों से अनाज व पंचगव्य से बनी मूर्तियों को गणपति पूजा में प्रयोग करने का आह्वान किया है। क्योंकि पीओपी,लोहे की सरिया व तारों से बनी मूर्ति जलचरों व इंसान को शारीरिक क्षति पहुंचाती हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.श्योराज सिंह,प्रमुख सलाहकार पंकज धीरज , धार्मिक गुरु आचार्य सुनील कौशल महाराज,राजकुमार सिंह ,राहुल गुप्ता, अक्षत गुप्ता आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

दिल्ली में आरटीओ कार्यालय हुए दलाली मुक्त,केजरीवाल ने लगाया अलीगढ का ताला

Tiger Command

अतिथियों के मोबाइल फ़ोन कार्यालय के बाहर जमा कराने वाले अलीगढ़ के पुलिस कप्तान के जिले में, वाहन चोर बने चुनौती

Tiger Command

नीलम सिंह को मिला स्वच्छ सुजल शक्ति अवार्ड ,अलीगढ़ ब्लॉक टप्पल के भरतपुर की प्रधान हैं नीलम सिंह

Tiger Command

Leave a Comment