ललिता ब्लॉक MCD स्कूल में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव, सदर विधायक और पार्षदा बबिता शर्मा ने किया उद्घटान
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान ललिता ब्लॉक के MCD स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घटान सदर विधायक सोमदत्त और निगम पार्षदा बबिता शर्मा ने किया। इस दौरान सदर विधायक और निगम पार्षदा ने कहा कि यह शिविर शास्त्री नगर की जनता के लिए बहुत ही लाभकारी है। और क्षेत्रवासी इस शिविर में आकर स्वास्थ लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार गोल्डी सहित सेकड़ो नागरिक मौजूद थे।