अपराधअलीगढ़

अतिथियों के मोबाइल फ़ोन कार्यालय के बाहर जमा कराने वाले अलीगढ़ के पुलिस कप्तान के जिले में, वाहन चोर बने चुनौती

अतिथियों के मोबाइल फ़ोन कार्यालय के बाहर जमा कराने वाले अलीगढ़ के पुलिस कप्तान के जिले में, वाहन चोर बने चुनौती
* पत्रकारों के एक्टिवा स्कूटर हुए चोरी
* मुह ढक कर समूह में दे रहे घटनाओं को अंजाम
– टाइगर कमांड
अलीगढ़। शहर में स्मार्ट हो चुकी पुलिस के लिए वाहन चोर अभी भी चुनौती बने हुए हैं।लगातार चोरी की वारदातों को बेख़ौफ़ हो अंजाम दे पुलिस की इंटेलिजेंस भी फेल सी कर दी है। अब भले ही जिले के पुलिस कप्तान अपने कार्यालय में मिलने आने वाले अतिथियों के मोबाइल फ़ोन पता नही किस सुरक्षा की दृष्टि से बाहर ही संतरी से जमा करा लेते हो। लेकिन जिले में वाहन चोरों ने पुलिस को तो चुनौती दे ही दी है।
बताते चलें कि विगत 31 दिसंबर शनिवार की रात्रि को गाँधी पार्क चौराहे स्थित धीरज पैलेस कॉम्प्लेक्स में डॉक्टरों की खुली हुई दुकानों व चौराहे पर खड़ी पुलिस के बाबजूद मानव उपकार संस्था के चेयरमैन व उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री पंकज धीरज का पीले रंग का एक्टिवा स्कूटर संख्या यूपी 81 सीए 3456 मुहं पर अंगोछे (ढांटा) बांधे तीन युवकों ने रैकी के बाद चुरा लिया। वहीं, दूसरी घटना भी कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र के सराय हक़ीम निवासी पत्रकार प्रशांत हितैषी के ग्रे कलर के एक्टिवा स्कूटर संख्या यूपी 81बीएफ 9360 के चोरी की है जिसे 25 दिसम्बर को मुंह ढके चोर चुरा के गए। एक अन्य घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के विष्णुपुरी इलाके में मंगलवार की है जिसमे एक अपाची बाइक सवारों ने एक न्यूज चैनल के प्रतिनिधि ऋषभ अग्रवाल ‘प्रिंस अलीगढ़ी’ से उसका मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया,उनका भी मुंह ढका होना बताया गया है।
वरिष्ठ पत्रकारों के साथ निरंतर हो रही इन आपराधिक घटनाओं पर उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री व जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने गहरी चिंता व्यक्त कर जिला पुलिस प्रशासन से उक्त घटनाओं के अविलम्ब खुलासे व चोरी गए वाहनों को बरामद करवाने की अपेक्षा जताई है।

Related posts

Political party representatives & religious leaders should take a clear stance against the incitement to hatred & protect minorities of Kashmir

Tiger Command

दिल्ली के श्रम मंत्री के आदेशों को श्रम उपायुक्त ने हवा में उड़ाया

Tiger Command

डीएम ने दी ‘अलीगढ़ के सुल्तान ‘ को बधाई

Tiger Command

Leave a Comment