हरिकिशन अग्रवाल वने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के प्रदेश संगठन मंत्री
अलीगढ़ : उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने अलीगढ़ के कद्दावर व्यापारी नेता हरिकिशन अग्रवाल को प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत करने की घोषणा होटल रघुवीर पुरी में आहूत बैठक में की गई। हरिकिशन अग्रवाल का फूल मालाओं व अंंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रदीप गंगा ने कहा कि हरिकिशन अग्रवाल द्वारा हमारे व्यापार मंडल में आस्था प्रकट की है तथा इस सगंठन में रहकर व्यापारियों की हर समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कराने के लिए प्रतिबद्ध रहने का आश्वासन दिया है।
हरिकिशन अग्रवाल के उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र में प्रांतीय पदाधिकारी वनने से अलीगढ़ के व्यापारियों को अधिक वल प्रदान होगा।
गंगा ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा व्यापारियों मे एकजुट रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान सरकार में भी व्यापारी की स्थिति अपमान जनक है।यह सरकार भी व्यापारियों की मंशा के विरुद्ध कार्य करके पीड़ा दे रही है । लेकिन अव हम व्यापारी समाज और नहीं ठगने देंगे समस्त समाज कों एकजुट कर सम्मान सुरक्षा दिलाना ही हमारा अंतिम लक्ष्य है। सरकार किसी भी दल की हो हम अपनें अधिकारों के लिए अवश्य आंदोलन करते रहेंगे।
नव मनोनीत प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि पूरा जीवन व्यापारी हित में समर्पित है। मुझे जो जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व ने दी है उस पर खरा उतरने की हर संभव संभव कोशिश रहेगी।काफी विचार विमर्श के वाद मेंने प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल जी के नेतृत्व को स्वीकार किया है। अलीगढ़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी व्यापार मंडल को मजवूती प्रदान करने में अपनी भूमिका देता रहूंगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वी आई पी, जिला महामंत्री शिव कुमार पाठक, संजीव अग्रवाल, सन्तोष वाष्र्णेय,
करून गोयल, सन्तोष उपाध्याय,अनिल वसंल,यतीश वाष्र्णेय, प्रदीप कूलर,सन्तोष डिव्वा, मुकेश किंग, इंडिया,केलाश वाष्र्णेय, उमेश गौड़, गिरीश वाष्र्णेय,मनोज कश्यप,के के भारद्वाज, रिंकू कश्यप, शंकरलाल वाष्र्णेय, राहूल आदि थे।
प्रदीप गंगा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष