IPS अमिताभ ठाकुर के उत्पीड़न के खिलाफ गाजीपुर में हुआ विरोध प्रदर्शन
टाइगर कमांड
गाजीपुर : आखिरकार उत्तर प्रदेश में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी और उनके उत्पीड़न के खिलाफ गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन का मोर्चा खोल दिया गया है। ज़बरिया रिटायर आईपींएस अफ़सर अमिताभ ठाकुर को लगातार उत्पीड़ित करने और ज़बरिया जेल भेजने के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश में विरोध की शुरुआत हो गई है। ग़ाज़ीपुर जिले में पत्रकारों, वकीलों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अमिताभ ठाकुर को फ़ौरन रिहा किए जाने की माँग की।
ग़ाज़ीपुर के कचहरी स्थित पत्रकार भवन से प्रदर्शन की शुरुआत हुई जो डीएम कार्यालय पहुँची। इस मौन जुलूस का नेतृत्व अधिकार सेना के जिला संयोजक सुजीत सिंह प्रिंस कर रहे थे।
ज़िलाधिकारी की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन ज़िला राजस्व अधिकारी को दिया गया। ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम था जिसमें प्रदेश में लिखने बोलने वालों के लगातार उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए अमिताभ ठाकुर के साथ बदतमीज़ी और गिरफ़्तारी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया गया।
प्रदर्शन में एडवोकेट राम नगीना सिंह, एडवोकेट नित्या सिंह, एडवोकेट बाचा सिंह, सुजीत सिंह प्रिंस, राम मूर्ति राय, उमेश श्रीवास्तव, रुद्र सिंह, अजय डब्बू सिंह, नागेश सिंह मास्टर, चंद्रशेखर यादव, यशवंत सिंह, राज राय, अजित रिंकू, अमित, अतुल सिंह, अजित सिंह, रामनारायण, सोनू, शेखर, बबलू, दिनेश सिंह, सुनील विश्वकर्मा, सुनील सिंह, शशिकांत सिंह, श्रृषभदेव सिंह एडो., ओमकारनाथ सिंह एडो., आशुतोष उपाध्याय एडो., शौकत अली एडो., प्रेम गुप्ता एडो., विजेन्द्र सिंह एडो., मुरारी सिंह एडो., अनिल सिंह एडो. आदि शामिल थे।