अखिल भारतीय वैश्य महाकुंभ के लिए अलीगढ़ से अरविंद केजरीवाल को न्यौता
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली/अलीगढ़ : अलीगढ़ यूपी में फरवरी में होने जा रहे अखिल भारतीय वैश्य महाकुंभ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यौता भेजा गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अलीगढ़ में 7 फरवरी को होने जा रहे वैश्य महाकुंभ के लिए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए न्यौता भेजा गया है। गौरतलब है कि पूरे देश में अकेले अरविंद केजरीवाल ही वैश्य जाती के मुख्यमंत्री है। इस लिहाज से उनको मुख्य अतिथि के रूप में न्यौता भेजा गया है। आज इस बात की जानकारी टाइगर कमांड को देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि करीब 180 जनपदों से इस महाकुंभ में वैश्य समाज के लोग भाग लेगे। इस बात की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद मानव महाजन,संजीव वार्ष्णेय बंटी,पंकज धीरज,दीपक गर्ग,प्रदीप गंगा,कमल गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे मुख्यमंत्री है जो कि वैश्य समाज से आते है। परिषद की स्मारिका समिति के प्रभारी यतीश चंद गुप्ता और रतन वार्ष्णेय ने बताया कि इस अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सचित्र संदेश भी प्रकाशित किया जाएगा।