दिल्ली

शास्त्री नगर में भाजपा महामंत्री के ऑफिस पर 500 महिलाओं ने लगवाई फ्री मेहदी, महामंत्री को दिया आशीर्वाद

शास्त्री नगर में भाजपा महामंत्री के ऑफिस पर 500 महिलाओं ने लगवाई फ्री मेहदी, महामंत्री को दिया आशीर्वाद
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ रक्षाबंधन के पर्व पर भाजपा के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने दो दिन से महिलाओं के लिए फ्री मेहँदी कैम्प का आयोजन किया हुआ है। जिसमे आज दूसरे दिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी आज लगभग 500 महिलाओं ने फ्री मेहँदी लगवाई और भाजपा महामंत्री हरिकिशन गुप्ता को आशीर्वाद भी दिया इस अवसर पर सैकड़ो महिलाओं ने बताया कि गुप्ता जी का यह प्रयास बहुत ही प्रसंसनीय है। और वह चाहती है कि गुप्ता जी इसी तरह के समाजसेवा के कार्य करते रहे। आज इस अवसर पर , जिला प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी, जिला मंत्री दीपक लालसंस, दीपक गोला और शास्त्री नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष विशम्भर वशिष्ठ भी मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा जिला चांदनी चौक में हुई भाजयुमो की संगठनात्मक बैठक,केजरीवाल की पोल खोलेगा युवा मोर्चा

Tiger Command

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 14 SHO को थानों से हटा दिया

Tiger Command

दिल्ली में बग़ैर राशन कार्ड वालों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत, मिलता रहेगा मुफ़्त राशन

Tiger Command

Leave a Comment