*आर ए एफ कमान्डेंट को सोंपी राखियाँ*
रोटरी क्लब आफ अलीगढ़ दिवा द्वारा अपनी बहनों से दूर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों के लिए *रक्षा सूत्र बंधन* कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडलाध्यक्ष रो मुकेश सिंघल जी और क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट रो रीमा सिंघलजी के नेतृत्व में लगभग 500 राखियाँ स्थानीय आर ए एफ कमान्डेंट श्री आलोक शर्मा जी को सोंपी गई व सैनिको रखियाँ बांधी अध्यक्ष रो श्री मती मीतू गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में अलीगढ़ और सासनी के सभी रोटरी क्लबों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम में सभी क्लबों द्वारा राखियाँ बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. बच्चों द्वारा 500 से अधिक राखियाँ बनाई गई थीं जिन्हें आज पूरे सम्मान के साथ आर ए एफ कमान्डेंट महोदय को सोंपा गया जिससे कि 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन किसी भी सुरक्षा कर्मी की कलाई सूनी न रहे. इस अवसर पर रो.मीतू गुप्ता के साथ रो.रागनी वार्ष्णेय रो.अर्चना अग्रवाल रो.रचना सिंघल रो.सुधा सिंघल रो.नीति गोयल रो.दिवाकर आदि उपस्थित रहे. रोटरी क्लब आफ अलीगढ़ दिवा ने मंडलाध्यक्ष रो मुकेश सिंघल जी का कार्यक्रम आयोजित करने का उत्तरदायित्व सोंपने के लिए आभार जताया है तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागी क्लबों को धन्यवाद ज्ञापित किया है.