दिल्ली

शास्त्री नगर के मनयुग ज्योतिष केंद्र ने बांटी राशन किट

शास्त्री नगर के मनयुग ज्योतिष केंद्र ने बांटी राशन किट
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कोरोना काल में संकट के दौर से गुजर रहे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए आज शास्त्री नगर में मनयुग ज्योतिष केंद्र के माध्यम से जरूरत मंदो को राशन किट का वितरण किया गया। जिसमे जरूरत मंद लोगों को चांदनी चौक जिले के अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर क्षेत्र में  राहत सामग्री का वितरण मनयुग ज्योतिष केंद्र के माध्यम से आचार्य श्री महेंद्र कुमार शर्मा व वाशुदेव फाउंडेशन के माध्यम से श्रीमति रूपा शर्मा  ( एडवोकेट) लीगल एडवाइजर ने वितरण किया । इस अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंदो को राशन किट प्रदान की गयी सैकड़ो की संख्या में लोगो को यह राशन किट प्रदान की गयी। इस दौरान भाजपा शास्त्री नगर मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमति रूपा शर्मा ने बताया कि यह ऐसा संकट है जिसमे लॉक डाउन के चलते लोग परेशान है। दिहाड़ी पर काम करने वालो के सामने राशन का संकट खड़ा हो गया है। तो ऐसे में हम लोगो को यथा संभव इनकी मदद करनी चाहिए।

Related posts

ईमानदारी की कसमें खाने वाले अरविन्द केजरीवाल जनता के 26,000 करोड़ रुपये डकार गए हैं : आदेश गुप्ता

Tiger Command

उत्तर रेलवे द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने रेल कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

Tiger Command

ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने कि एमएलए सोमदत्त के ऑफिस में जबरन घुसने वाले कथित पत्रकार की निन्दा

Tiger Command

Leave a Comment