दिल्ली

शास्त्री नगर में कौन होगा अगला मंडल अध्यक्ष!

भाजपा संगठन में फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच तेज हुई हलचल
शास्त्री नगर में कौन होगा अगला मंडल अध्यक्ष!
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : भाजपा में संगठन फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच हलचल तेज होती नजर आ रही है। जिसमे सभी अपनी अपनी जगह को लेकर जमकर लामबंदी करते नज़र आ रहे है। भले ही आधिकारिक रूप से भाजपा दिल्ली प्रदेश में इस संदर्भ में कोई भी चर्चा ना हो लेकिन धुंआ तो उठा ही है। बरहाल निगम चुनावों के आगे टल जाने से भाजपा दिल्ली में अपने संगठन को और बारीकी से माँजना चाह रही है। अब इसके लिए भले ही कुछ भी परिवर्तन क्यो ना करने हो। इसको लेकर पार्टी में सभी अपनी अपनी जगह को लेकर तैयार है। सूत्रों के अनुसार यह परिवर्तन प्रदेश और जिले स्तर पर हो सकते है। लेकिन यह भी तय है। कि संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए यह बदलाब मंडल तक हो सकते है। इसको लेकर जिला चाँदनी चौक के शास्त्री नगर मंडल में भी सरगर्मी तेज होती जा रही है। चर्चा है कि यह मंडल अध्यक्ष के लिए कई नाम चल रहे है। संभवित नामो के लिए देखे टाइगर कमांड का अगला प्रिंट एडिसन

Related posts

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 14 SHO को थानों से हटा दिया

Tiger Command

‘Can take pride in that’: MSK Prasad reveals why Virat Kohli was chosen as MS Dhoni’s successor

cradmin

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी,वेबसाइट बैठी

Tiger Command

Leave a Comment