Other

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हरिकिशन गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्री नगर में घर घर जाकर बांटे स्टीमर

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हरिकिशन गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्री नगर में घर घर जाकर बांटे स्टीमर
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कोरोना काल के इस कठिन दौर में जिला चाँदनी चौक भाजपा के युवा मोर्चा के मंत्री दीपक लालसंस और प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी ने जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्री नगर में घर घर जाकर भाप लेने वाले स्टीमर वितरित किये। जिसके लिए क्षेत्र के लोंगो ने आभार व्यक्त किया इस दौरान लोंगो ने बताया कि बहुत से ऐसे जरूरतमंद है।जो की किसी जरूरत की चीज को लेने घर से बहार नहीं जा सकते ऐसे में भाजपा के हरिकिशन गुप्ता और उनकी टीम का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय कार्य है।

Related posts

शास्त्री नगर में नई सीवर लाइनों के लिए निगम पार्षद ने कहा लोग बताये हम देगे नई सीवर लाइन

Tiger Command

निगम पार्षद शास्त्री नगर ने करवाया कई ब्लॉक का सेनेटाइजेसन, डी और ए ब्लॉक में हुआ सेनेटाइजेसन

Tiger Command

रेल की पटरियों पर भारत का जलवा,अब आएगी वंदे भारत स्लीपर

Tiger Command

Leave a Comment