भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हरिकिशन गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्री नगर में घर घर जाकर बांटे स्टीमर
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कोरोना काल के इस कठिन दौर में जिला चाँदनी चौक भाजपा के युवा मोर्चा के मंत्री दीपक लालसंस और प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी ने जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्री नगर में घर घर जाकर भाप लेने वाले स्टीमर वितरित किये। जिसके लिए क्षेत्र के लोंगो ने आभार व्यक्त किया इस दौरान लोंगो ने बताया कि बहुत से ऐसे जरूरतमंद है।जो की किसी जरूरत की चीज को लेने घर से बहार नहीं जा सकते ऐसे में भाजपा के हरिकिशन गुप्ता और उनकी टीम का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय कार्य है।
previous post
next post