ऊधमसिंह स्कूल कमेटी चुनाव में बाप-बेटे एक ही पोस्ट पर आमने-सामने,97 प्रतिशत परिवार के सदस्य ही मैदान में
– ऊधमसिंह प्रबंधन समिति के चुनाव 30 अक्टूबर को
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ ऊधमसिंह स्कूल में ऊधमसिंह स्मारक शिक्षा समिति के चुनाव अब 30 अक्टूबर को होंगे। जिसमे जहाँ पिता-पुत्र एक ही पोस्ट सचिव पद पर आमने-सामने है। जबकि इस कमेटी के चुनाव में कुल 22 उम्मीदवार भाग ले रहे है। जबकि इस लिस्ट में 97 फीसदी खुद एक ही परिवार के सदस्य है। जिसमे बाप-बेटे,भाई,पत्नी,बहन,धेवती,दामाद आदि ही शामिल है। विदित हो कि यह चुनाव पूर्व में होने थे जिसको रिटर्निंग अधिकारी की कुछ कमियों के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब यह चुनाव पुनः हो रहे है। जिसमे कोई भी जीते घर का माल घर मे ही रहेगा।
previous post