Otherअपराधदिल्ली

दिल्ली में जमीन का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा जेई सहित पूरा बिल्डिंग विभाग बिका, शास्त्री नगर में ज़ीरो लैंड पर 130 गज की अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग बनी

दिल्ली में जमीन का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा
जेसहित पूरा बिल्डिंग विभाग बिका, शास्त्री नगर में ज़ीरो लैंड पर 130 गज की अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग बनी
– शास्त्री नगर के एफ 16 में रिहायशी स्थान पर कॉमर्शियल अवैध निर्माण, अधिशासी अभियंता से लेकर जेई सभी मैनेज
शास्त्री नगर : दिल्ली में अब तक जमीन का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां जीरो लैंड पर 130 गज की कमार्शियल अवैध निर्माण खड़ा हो गया है। जबकि इस जमीन को यहां के पुराने स्थानीय नागरिक इसको 30 गज के आसपास का  ढलाव घर बताते है। और दूसरी जो सबसे अहम दस्तावेज टाइगर कमांड को मिले है। उसमे यह जगह जो एफ 16 के पते की है वो वास्तव में जिसने विक्रय की है उसके नाम ही यह जगह जीरो गज थी जबकि उसने यह जगह जिसको बेची थी उसे यह 94.47 स्क्वायर मीटर बेची गई। अब भला यह कैसे हो सकता है कि जिसके पास ज़ीरो स्क्वायर मीटर जमीन हो और वो उसे 94.47 स्क्वायर मीटर बेच दे?


गौरतलब है कि इस फर्जीवाड़े को टाइगर कमांड ने पहले भी प्रमुखता से उठाया था। लेकिन इस मामले में नगर निगम के अधिशासी अभियंता से लेकर जेई और पूरा बिल्डिंग विभाग ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका हो तो भला उसका कोई क्या बिगाड़ सकता है। लेकिन इस मामले में पीछे से कई सफेदपोशो का हाथ है नहीं तो ज़ीरो लैंड और फर्जी कागजों पर दिनदहाड़े कैसे अवैध निर्माण बन सकता है। आपको बता दे की दिल्ली रजिस्ट्रेशन इंफॉर्मेशन के तहत शास्त्री नगर के एफ 16 की यह जगह असल में पूरी तरह से ही विवादित है इसकी सूचना और जानकारी ही इसे पूरी तरह से विवादित बता रही है। जानकारी के अनुसार इस जमीन को  राकेश, अनिल सैनी,विजय सैनी,अजय सैनी आदि ने  मिथलेश को ज़ीरो स्क्वायर मीटर रिलक्वामेंट डीड करी थी जिसका हिंदी मतलब संन्यास विलेख है मतलब कोई जगह थी ही नहीं ? बस यही से फर्जीवाड़ा शुरू हुआ है। अब इसको कुछ बिल्डरों ने आपस में ही इसकी फर्जी चेन तेयार की जिसमे पहला फर्जीवाड़ा मिथलेश से ही शुरू हुआ जिस ज़ीरो स्क्वायर मीटर की जगह को मिथलेश ने मनोज जिंदल,विनोद जिंदल और उमेश जिंदल को 94.47 स्क्वायर मीटर में बेच दिया? अब यह केसे हो सकता है कि ज़ीरो को 94.47 स्क्वायर मीटर की जगह बना दिया जाए? मतलब साफ है इसमें बड़े सहाब से लेकर जेई और पूरा बिल्डिंग विभाग ही बिक चुका है तो उस फर्जीवाड़े को कोन रोक सकता है।

Related posts

दिल्ली में कोरोना मरीजों की होम आइसोलेशन अवधि हुई कम अब 14 दिन की जगह 7 दिन की गई

Tiger Command

दिल्ली पुलिस का एक और रिश्वतखोर एस आई रंगेहाथ गिरफ्तार,कमिश्नर साहब कैसे रुकेगा ये सिलसिला

Tiger Command

त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार

Tiger Command

Leave a Comment