Other

चांदनी चौक भाजपा के नवनियुक्त महामंत्रियों का जगह जगह स्वागत

दिल्ली : भाजपा की नई संगठन नियुक्तियों में चांदनी चौक जिले से हरिकिशन गुप्ता और प्रवीण जैन को जिला महामंत्री भाजपा हाईकमान ने नियुक्त किया है। इसी को लेकर जिले भर में इन दोनों का स्वागत जगह जगह हो रहा है। शास्त्री नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीकिशन गुप्ता को जिले में महामंत्री बनाए जाने पर उनके यहां बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में हरिकिशन गुप्ता का जिले में स्वागत किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष विकेश सेठी मौजूद रहे जबकि शास्त्री नगर में पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बंसल ने हरिकिशन गुप्ता का स्वागत किया इस दौरान महामंत्री प्रवीण जैन का भी स्वागत किया गया। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से भी महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने जाकर आशीर्वाद लिया।

Related posts

दिल्ली जल बोर्ड में टैंकर घोटाले के खिलाफ आज भाजपा ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

Tiger Command

Fake News ने बिना ऑर्डर के कंटेनमेंट जोन में खुलबा दिए बाज़ार,लोगो के कट गए चालान

Tiger Command

काश तुम ना होते……..

Tiger Command

Leave a Comment