भाजपा चांदनी चौक जिले के महामंत्री बने हरिकिशन गुप्ता
– किसी का हुआ प्रमोशन तो किसी का हुआ डिमोशन
– स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश प्रवक्ता बने महज जिले के मंत्री
नई दिल्ली : भाजपा के चांदनी चौक जिले कि नई संगठन नियुक्तियां आज देर रात को घोषित कर दी गई। इसमें शास्त्री नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरकिशन गुप्ता को प्रमोशन करते हुए संगठन ने अपने महत्वपूर्ण दायित्व महामंत्री पद से नवाजा है। गौरतलब है कि शास्त्री नगर मंडल को सबसे अच्छे से चलाने का यदि किसी मंडल अध्यक्ष का नाम आता है तो वो हरिकिशन गुप्ता ही है। जिनके कार्यकाल में मंडल बहुत ही अच्छे और मजबूत तरीके के साथ चला था। इसी को लेकर उनको अब प्रमोशन देते हुए हाईकमान ने उनको जिले में महामंत्री जैसा महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। जबकि दूसरी और इन संगठन नियुक्तियों में किसी को डिमोशन भी मिला है जिसमे एक स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश प्रवक्ता कहलाने वाले को मंत्री पद दिया गया है। अब उनको जब प्रदेश से जिले में मंत्री बनाया गया है तो यह बात खुद ही समझ आती है कि किसको प्रमोशन मिला है। और किसको डिमोशन।