शाह जमाल को बनाया गया ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट का महासचिव,5 राज्यो की मिली जिम्मेदारी
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने आज दिल्ली निवासी शाह जमाल को पार्टी का महासचिव मनोनीत किया है। इनको एमपी, छतिसगढ़,महाराष्ट्र,दिल्ली और बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।