बिहार के 16 जिलो से आए आवेदन,उम्मींदवारों की घोषणा जल्दी
नई दिल्ली : बिहार चुनावों को लेकर आॅल इंडिया माइनॉरटीज फ्रंट के पास बिहार की 16 विधानसभाओं से लगभग 200 नाम आ चुके है। उम्मींदवारेां के नाम की घोषणा पार्टी जल्दी करने वाली है। यानी पार्टी इन 16 सीटो पर चुनाव लड़ने जा रही है। यह तय हो चुका है। इस पर आॅल इंडिया माइनॉरटीज फ्रंट के राष्ट्रीय अघ्यक्ष ने कहा है। की बिहार चुनावों को लेकर उनकी पार्टी को बिहार के अररिया,नरपतगंज,रानीगंज,सिकटी,पुर्णिया,कसबा,रुपौली,बनमनखी,धमदाहा,कोढ़ा,परानपुर,मनिहारी,किशनगंज,कोचा दामन,बहादुरगंज,ठाकुरगंज विधानसभाओं से लगभग 200 उम्मींदवारों को नाम आ चुके है जो बिहार में पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक है। आसिफ ने बताया पार्टी अपनी संसदीय समिति की बैठक के बाद इन नामो की घोषणा जल्दी करने वाली है। उन्होने कहा की इस बार बिहार के चुनावों में जनता ने विकास के लिए नए विकल्प का मन बना लिया है। और यह विकल्प इस बार आॅल इंडिया माइनॉरटीज फ्रंट बिहार में देने जा रही है। उन्होंने कहा की इस बार बिहार में आॅल इंडिया माइनॉरटीज फ्रंट ही सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।