दिल्लीसंसद

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करने में आदेश गुप्ता के सामने बड़ी चुनौती,मंगल तक घोषणा होने की उम्मीद

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करने में आदेश गुप्ता के सामने बड़ी चुनौती,मंगल तक घोषणा होने की उम्मीद
दिल्ली : (योगेश भारद्वाज) दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के सामने अब प्रदेश कमेटी घोषित करने की चुनौती खड़ी हैचुनौती इसलिए कि मंडल और जिले कि कमेटी में कई की नहीं चली थीबरहाल
इस बार इस टीम को सीधे केंद्रीय नेतृत्व की सीधी निगरानी में तैयार किया जा रहा है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि ये चेहरे दिल्ली की राजनीति में पहले भी सक्रिय हुए थे। बीते सालों में भाजपा ने अपने चार प्रदेश अध्यक्षों को विदाई दी है। इन प्रदेश अध्यक्षों में मनोज तिवारी, सतीश उपाध्याय, विजय गोयल व विजेंद्र गुप्ता शामिल थे। अध्यक्षों के बदल जाने के बाद भी संगठन की मुख्य टीम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। पार्टी के सक्रिय व गिने चुने नामों को ही सभी अध्यक्षों ने तव्वजो दी है। कई नेता मानते हैं कि पार्टी के इस रवैये से ये एक दर्जन चेहरे खुद को बड़ा नेता बना पाए हैं, लेकिन संगठन को जिस जमीनी कार्यकर्ता की जरूरत महसूस हो रही है। वह मजबूत टीम ने पुराने चेहरों के पीछे दबकर रह गई है। हालांकि में इस बार प्रदेश टीम में संघ और विहिप अपने अपने नामो को जगह दिलाने की कोशिश में है।लेकिन नेतृत्व इनमें से कई नामो पर मोहर लगाने का इच्छुक नहीं है। ऐसे में मामला ऊपर तक गया है।जहां कहा गया है।की यदि इस तरह से सभी को जगह दी जाएगी तो फिर प्रदेश कमेटी तो जंबो हो जाएगी और उसका कोई खास महत्व भी नहीं रह जाएगा। बरहाल इसी खींचतान में अभी तक प्रदेश कि कमेटी घोषित नहीं हो पाई है।लेकिन अनुमान है। कि पितृ पक्ष को ध्यान में रखकर इसकी घोषणा सोमवार या मंगलवार तक हो जाएगी।

Related posts

गौरव अरोड़ा जन संघ सेवक मंच के युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष बने

Tiger Command

शास्त्री नगर में कांग्रेस को गद्दारो ने लूटा, वरना दम कुछ और था ,नाम कांग्रेस का था प्रचार जिंदल का था

Tiger Command

पत्रकारों से बहुत पुराना नाता,बिना अपॉइन्मेंट के मिल सकते है : मल्होत्रा

Tiger Command

Leave a Comment