Otherअपराधदिल्लीमनोरंजनस्वास्थ्य

द्वारका और पश्चिम विहार के क्लबो,रेस्त्रां और होटलों पर शराब परोशने पर FIR

द्वारका और पश्चिम विहार के क्लबो,रेस्त्रां और होटलों पर शराब परोशने पर FIR
नई दिल्ली: दिल्ली में unlock 2 के दौरान शराब आदि की सर्विस देने पर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। दिल्ली के dwarka और पश्चिम बिहार के कुछ क्लबों और रेस्त्रां पर छापेमारी कर fir दर्ज की गई है। दिल्ली एनसीआर में अनलॉक 2 के दौरान रेस्तरां, क्लब होटल आदि में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध है।  आबकारी विभाग को विभिन्न क्षेत्रों में कुछ फ़ूड रेस्टोरेंट, क्लबों, बार, लाउंज, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों इत्यादि में अवैध ढंग से शराब परोसने के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी।  इसके आधार पर इन क्षेत्रों की निगरानी रखी जा रही है।

इस क्रम में आज एसआई पवन दहिया के नेतृत्व में दक्षिण पश्चिम जिले की टीम ने द्वारका सेक्टर सात स्थित मेसर्स बुलेट कैफे पर छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद 35-40 युवक-युवतियों को शराब और हुक्का इत्यादि सर्व किया जा रहा थी। इसके आधार पर तदनुसार दिल्ली के पुलिस स्टेशन पालम गांव में प्राथमिकी संख्या 506/20 धारा 33 आबकारी अधिनियम, 4/20/21 कोप्टा अधिनियम, 188/271/34 आईपीसी, 3 महामारी अधिनियम और 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।  रेस्टोरेंट के मैनेजर मनीष सिरोही को मौके से पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि विभाग ने ऐसे लाइसेंसी तथा गैरलाइसेंसी रेस्तरां के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जहां अनलॉक 2 के दौरान शराब परोसी जा रही है । पिछले 10 दिनों में शराब परोसने वाले रेस्तरां के खिलाफ यह तीसरा मामला दर्ज है। इससे पहले छापेमारी के दौरान नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित मेसर्स क्लब कोयला कैफे, ईस्ट पटेल नगर और मेसर्स क्रॉस रोड कैफे के के खिलाफ मामले दर्ज हो चुके हैं। यह अभियान लगातार तेजी के साथ चलाया जाता रहेगा।

Related posts

Health leaders call for greater investments in health

Tiger Command

शास्त्री नगर मंडल में मनाई गयी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, प्रदेश जिला के पदाधिकारियों ने लिया भाग

Tiger Command

हर हाल में हटेगा शास्त्री नगर के एल टू से टैंट माफिया,नगर निगम की होगी सख्त कार्यवाही, प्रमुख समाजसेवी भी नही बचा पाए

Tiger Command

Leave a Comment