दिल्ली

शास्त्री नगर के बफर जोन में खुलेगी दुकान और व्यवसाय, मार्केट एसोसिएशन ने किया स्वागत

शास्त्री नगर के बफर जोन में खुलेगी दुकान और व्यवसाय, मार्केट एसोसिएशन ने किया स्वागत
नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर के ए और बी ब्लॉक के एक बड़े हिस्से को जिला प्रशासन ने बफर जोन घोषित कर दिया है। जिसमे अब दुकानें खुल सकेगी। कंटेनमेंट जोन में होने के कारण यहां की सैकड़ों दुकानों पर अब तक ताला लगा हुआ था। लेकिन इसको अब  डीमार्क कर दिया गया है। जहां कोरोना के मरीज हैं, वह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में ही रहेगा, लेकिन जिस क्षेत्र में मरीज नहीं हैं, उसको बफर जोन में डाल दिया गया है।
लिहाजा शास्त्री नगर के बफर जोन क्षेत्र में बुधवार से दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है। व्यापारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। इसको लेकर शास्त्री नगर मार्केट की कई एसोसिएशन के प्रधान मेयर जयप्रकाश जेपी के साथ जिला प्रशासन से मिले और उनसे इस संदर्भ पर बात की लिहाजा मार्केट प्रधानों जिसमे अशोक अग्रवाल,हरिकिशन गुप्ता, पूरन गोला ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है।

बफर जोन में इस बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी:

1. स्वास्थ्य सुविधाओं में ILI / SARI मामलों की निगरानी के जरिए बफर जोन में कोरोना मामलों का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर जांच करना।

2. स्वास्थ्य सुविधाओं (सरकारी और निजी), उपलब्ध स्वास्थ्य कार्यबल का पता लगाना। (ASHAs / ANMs / AWW और डॉक्टरों को PHCs / CHCs / जिला अस्पतालों में)

3. छोटे क्लिनिकों सहित सभी मेडिकल स्वास्थ्य सुविधाओं (अस्पताल आदि) द्वारा कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम को रियल टाइम रिपोर्टिंग।
4. पर्सनल हाइजीन, हाथों की सफाई और जैसे निवारक उपायों पर सामुदायिक जागरूकता पैदा करना।

5. IEC गतिविधियों के माध्यम से फेस कवर, फिजिकल डिस्टेंसिंग का उपयोग।

6. सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना।

Related posts

शास्त्री नगर में भाजपा महामंत्री के ऑफिस पर 500 महिलाओं ने लगवाई फ्री मेहदी, महामंत्री को दिया आशीर्वाद

Tiger Command

सफदरजंग एनक्लेव के बलजीत लॉज में एक व्यापारी की संदिग्ध हालत में मौत

Tiger Command

दंगा कर DCP उषा रंगनानी की बगल में जा बैठा दंगाई

Tiger Command

Leave a Comment