महापौर जे पी ने कहा विधायक महामारी में ना करे राजनीति
नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के कंटेनमेंट जोन शास्त्री नगर में दुकानदारों पर दोहरी मार पड़ रही है पहली तो यहां के 3 ब्लॉक ए बी और ई २ को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है जिसके चलते राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार बाजार नहीं खुल रहे थे। लेकिन यहां के एक कथित यूट्यूब चैनल पर सदर विधायक सोम दत्त का एक बयान चलाया गया जिसमें सोम दत्त ने कहा कि कि हम ने डीएम से बात कर ली है आज शाम यानि 26 जुलाई से सभी अपनी दुकानें खोल सकते हैं। विधायक के इस बयान पर शास्त्री नगर के कंटेनमेंट जोन के सभी बाजार खुल गए और लोग घरों से बाहर निकल आए नतीजा क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के सभी नियम टूट गए और लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया लिहाजा पुलिस प्रशासन को जब इस बात की खबर हुई तो कंटेनमेंट जोन के नियमों को ध्यान में रखते हुए चालान काटे गए जिसमें क्षेत्र के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और बाजार में चर्चा शुरू हो गई आखिर में विधायक ने ऐसा बयान क्यों दिया जिससे लोगों को नुकसान हो। गौरतलब है कि इसमें पूर्व तीन बार और इस कथित यूट्यूब चैनल ने ऐसी खबरें चलाई जिससे अफवाह फैल गई और शास्त्री नगर में कई लोगों के चालान कट गए थे इस संदर्भ में हमने मार्केट एसोसिएशन के प्रधानों से बात की तो पता चला कि ऐसे किसी भी ऑर्डर की सूचना नहीं है। और यदि कोई ऐसी अफवाह फैला रहा है तो यह बिल्कुल गलत है। जबकि उत्तरी नगर निगम महापौर जय प्रकाश जे पी ने कहा है कि जब तक क्षेत्र को कंटेंटमेंट में रखा गया है तो फिर विधायक का ऐसा बोलना तुच्छ राजनीति को दर्शाता है लोगों के जीवन का सवाल है। ऐसे अराजक बयान नहीं देने चाहिए विधायक को। बरहाल इसमें किसी को भले ही अपना फायदा दिख रहा हो।लेकिन शास्त्री नगर के दुकानदारों का बहुत ही भारी नुकसान हो रहा है।अब भले ही बाज़ार कभी भी खुले लेकिन यहां के दुकानदारों का तो कई बार चालान कट ही गया।
previous post