उत्तरी निगम के मेयर जयप्रकाश ने दी केजरीवाल को चेतावनी,कहा दूंगा आवास पर धरना
दिल्ली : उत्तरी नगर निगम के मेयर जयप्रकाश जेपी ने कहा है।की यदि मुबारकपुर डबास से जलभराव ख़तम नहीं हुआ तो सीएम केजरीवाल के आवास पर धरना दूंगा महापौर जय प्रकाश ने
मुबारकपुर डबास निरीक्षण के पश्चात वहां पत्रकारों से बात करते हुआ कहा कि किराड़ी का यह मुबारकपुर डबास वार्ड अंधिकृत कालोनी क्षेत्र है जिसमें सीवर सड़क बनाने का काम दिल्ली सरकार के पास है। नॉर्थ दिल्ली महापौर ने पाया की लगभग पूरा वार्ड जल भराव से परेशान है। और दिल्ली सरकार तो दूर स्थानीय विधायक ऋतुराज ने जल निकासी व्यवस्था करने पर ध्यान नहीं दिया है।