Otherदिल्लीस्वास्थ्य

दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- क्रेडिट कोई भी ले हम तो काम करेगे

दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- क्रेडिट कोई भी ले हम तो काम करेगे
नई दिल्ली (टाइगर कमांड ब्यूरो) दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है। दिल्ली में कोरोना कंट्रोल पर ‘क्रेडिट कोई भी ले इससे क्या फर्क पड़ता है. मैं तो कहता हूं कि दिल्ली बिल्कुल ठीक हो जाए और 100% क्रेडिट उनका.’दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अब सूबे में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है। सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘दिल्ली में 1142 नए केस सामने आए हैं. अब तक कुल 1,29,531 केस की पुष्टि हुई है। वहीं, 2137 लोग ठीक हुए हैं जो एक तरीके से दोगुना है. दिल्ली में 12 हजार 657 एक्टिव केस हैं। ‘दिल्ली में डेढ़ महीने से प्रोग्रेस ठीक चल रही है. पॉजिटिविटी रेट भी 5% रह गया है. एक समय में 30% से भी ज्यादा पॉजिटिविटी रेट था. देश का पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है और दिल्ली में 5% के करीब है. जब दिल्ली में 30% था, उस समय देश मे 3-4% हो। सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘दिल्ली में एक्टिव केस कम हुए हैं. लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है, ढिलाई नहीं बरत सकते। अगर केयर नहीं करेंगे तो बचाव मुश्किल होगा। दिल्ली सरकार ने कई प्रयास किए हैं. होम आइसोलेशन को मैनेज किया।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अब सूबे में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है. सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘दिल्ली में 1142 नए केस सामने आए हैं. अब तक कुल 1,29,531 केस की पुष्टि हुई है. वहीं, 2137 लोग ठीक हुए हैं जो एक तरीके से दोगुना है. दिल्ली में 12 हजार 657 एक्टिव केस हैं

कंटेनमेंट जोन क्यों बढ़ रहे है
कंटेनमेंट जोन क्यों बढ़ रहे हैं तो जैन बोले- वो नियम के हिसाब से बढ़ रहे हैं. कई जगह पर 2 या 3 केस भी होते हैं तो उन्हें कंटेनमेंट जोन बना दिया जाता है।

Related posts

The Power of Taiwan Excellence’s Live Streaming upon Digital Marketing

Tiger Command

MCD बोले तो Most Corrupt Department गरीबों के तोड़ते मकान, अमीरों पर कार्यवाही कब एल जी साहब?

Tiger Command

बूथ प्रबंधन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कल से शुरु करेंगे मंडल प्रवास

Tiger Command

Leave a Comment