Otherदिल्लीधर्मयूपी

राम मंदिर की नींव में डालने के लिए अयोध्या रवाना की गई दिल्ली के 11 स्थानों की मिट्टी

राम मंदिर की नींव में डालने के लिए अयोध्या रवाना की गई दिल्ली के 11 स्थानों की मिट्टी

नई दिल्ली, 24 जुलाई । श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। मंदिर की नींव में डालने के लिए देशभर की नदियों का जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी को अयोध्या भेजने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली के पवित्र 11 स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भर कर शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना की गई। पांच अगस्त को भूमि पूजन के साथ बहु प्रतीक्षित मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी व दिल्ली प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी दिल्ली स्थित नार्थ एवेन्यू मीडिया सेंटर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिट्टी से भरे पीतल के कलशों को अयोध्या के लिए रवाना किया। श्री आलोक कुमार जी ने बताया कि इस तरह के कलश देश के अन्य पवित्र स्थानों से भी अयोध्या भेजे जा रहे हैं।

विहिप प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने इस वैश्विक महामारी कोरोना मंे विहिप दिल्ली द्वारा किये गये सेवा कार्यों की जानकारी दी। हजारों परिवारों को सूखा भोजन पैकेट-20720, पका हुआ भोजन पैकेट 732550 व्यक्तियों को, मास्क 61528, सफाई कर्मचारी को सेनेटाईजर की बोतल 35000, पुलिसकर्मियों एवं पुलिस स्टेशन में सेनेटाईजर मशीन, सेनेटाईजर बोतल, फेस शील्ड वितरण-2000, दूध- 10000 परिवार, चाय- 15000 परिवार, 6 हास्पिटलों में पीपीई किट वितरण लगभग 10000, धार्मिक स्थलों पर सेनेटाईजर मशीन वितरण 1000 स्थान, मंदिर, गुरूद्वारों में सेनेटाईज भी किया गया एवं कोरोना से ग्रस्त मरीजों को प्लाज्मा की व्यवस्था कराना एवं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को स्वरोजगार देते हुए सेनेटाईज राखियां बनावाकर उनकी बिक्री करवाना।

श्री कपिल जी ने बताया कि विहिप की दिल्ली प्रांत इकाई ने इस पवित्र मिट्टी को इकट्ठा किया है। इन पवित्र स्थानों के नाम है।
1 सिद्ध पीठ कालका जी नई दिल्ली दिल्ली, 2 प्राचीन पांडव कालीन भैरव मंदिर पुराना किला नई दिल्ली, 3. गुरुद्वारा शीशगंज चांदनी चैक दिल्ली 4. गौरी शंकर मंदिर चांदनी चैक दिल्ली
5. श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर चांदनी चैक दिल्ली 6. प्राचीन हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस नई दिल्ली
7. प्राचीन शिव नवग्रह मंदिर कनॉट प्लेस नई दिल्ली 8. प्राचीन काली माता मंदिर बांग्ला साहिब कनॉट प्लेस, 9. श्री लक्ष्मी नारायण मंदि बिरला मंदिर नई दिल्ली, 10. भगवान वाल्मीकि मंदिर मंदिर मार्ग नई दिल्ली, 11. बद्री भगत झंडेवालान मंदिर करोल बाग, नई दिल्ली

इस दौरान प्रांत कार्याध्यक्ष वागीस ईसर जी और क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विनायक खाण्डेकर जी समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

चाँदनी चौक भाजपा की क्या थी मजबूरी! जो लेना पड़ा 6 साल के लिए निष्कासित बागी को पार्टी में?

Tiger Command

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रवाना किया पहला हज यात्रियों का जत्था

Tiger Command

Guru Tegh Bahadur Sahib Jagat Guru belongs to all – The love and mercy of a Prophet, a Messiah

Tiger Command

Leave a Comment