दिल्ली

जिला चाँदनी चौक भाजपा के 2 साल पूरे जिलाध्यक्ष ने काटा केक बताया बेमिसाल रहे 2 साल

जिला चाँदनी चौक भाजपा के 2 साल पूरे जिलाध्यक्ष ने काटा केक बताया बेमिसाल रहे 2 साल
– टाइगर कमांड
दिल्ली : जिला चाँदनी चौक भाजपा संगठन के 2 साल पूरे हो गए है। इसको लेकर जिले भर में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। 2 साल के इस कार्यकाल को भाजपा जिला बेमिसाल बता रहा है।
जिला चाँदनी चौक भाजपा संगठन के 2 साल पूरे होने पर इसे पूरे जिले भर में 2 साल बेमिसाल कार्यक्रम के जरिये मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला चाँदनी चौक भाजपा के जिलाध्यक्ष विकेश सेठी अपने महामंत्रियों के संग केक काटकर कार्यकर्ताओं के साथ 2 साल पूरे होने पर खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष के साथ महामंत्री प्रवीण जैन,हरिकिशन गुप्ता ने भी केक काटा इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सहित महामंत्री प्रवीण जैन और हरिकिशन गुप्ता का माला और पटका पहनाकर स्वागत भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकेश सेठी ने टाइगर कमांड को बताया कि इन 2 सालों में जिले के सभी कार्यकर्ताओं का पूरा साथ उनको मिला जिससे यह 2 साल बेमिसाल रहे।

Related posts

मनोज जिंदल ने किया चांदनी चौक के नए जिला अध्यक्ष विकेश सेठी का स्वागत

Tiger Command

ईमानदारी की कसमें खाने वाले अरविन्द केजरीवाल जनता के 26,000 करोड़ रुपये डकार गए हैं : आदेश गुप्ता

Tiger Command

महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने संसद सदस्यों के साथ बैठक की

Tiger Command

Leave a Comment