दिल्ली

जिला चाँदनी चौक भाजपा के 2 साल पूरे जिलाध्यक्ष ने काटा केक बताया बेमिसाल रहे 2 साल

जिला चाँदनी चौक भाजपा के 2 साल पूरे जिलाध्यक्ष ने काटा केक बताया बेमिसाल रहे 2 साल
– टाइगर कमांड
दिल्ली : जिला चाँदनी चौक भाजपा संगठन के 2 साल पूरे हो गए है। इसको लेकर जिले भर में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। 2 साल के इस कार्यकाल को भाजपा जिला बेमिसाल बता रहा है।
जिला चाँदनी चौक भाजपा संगठन के 2 साल पूरे होने पर इसे पूरे जिले भर में 2 साल बेमिसाल कार्यक्रम के जरिये मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला चाँदनी चौक भाजपा के जिलाध्यक्ष विकेश सेठी अपने महामंत्रियों के संग केक काटकर कार्यकर्ताओं के साथ 2 साल पूरे होने पर खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष के साथ महामंत्री प्रवीण जैन,हरिकिशन गुप्ता ने भी केक काटा इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सहित महामंत्री प्रवीण जैन और हरिकिशन गुप्ता का माला और पटका पहनाकर स्वागत भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकेश सेठी ने टाइगर कमांड को बताया कि इन 2 सालों में जिले के सभी कार्यकर्ताओं का पूरा साथ उनको मिला जिससे यह 2 साल बेमिसाल रहे।

Related posts

करोल बाग़ में DDA और MCD के अधिकारियो की मिलीभगत से रेजिडेंसल प्रोपर्टी का कॉमर्शियल प्रयोग

Tiger Command

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की हुँकार, मेरा बूथ सबसे मजबूत

Tiger Command

दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- क्रेडिट कोई भी ले हम तो काम करेगे

Tiger Command

Leave a Comment