दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए 30 साल के एक व्यक्ति को पहला डोज दिया गया।
नई दिल्ली:(विशेष संवाददाता) नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना वैक्सीन COVAXIN का प्रयोग शुरू हो गया है। वैक्सीन की पहली डोज 30 साल के एक पुरुष को दी गई। यह वैक्सीन भारत बायोटेक कंपनी ने तैयार की है।
एम्स में कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का पहला ट्रायल शुरू हुआ है। पहले फेज में 375 वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली के एम्स में 100 वॉलंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल होना है, इनमें से पहले 50 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।