सेंट्रल दिल्ली : सदर विधायक सोमदत्त के इंद्रलोक मेट्रो वाले ऑफिस पर 17,18,19 जुलाई को फिर तीसरी बार हाउस टैक्स कैंप लग रहा है। विधायक ने टाइगर कमांड को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा है कि सभी की सुविधा के लिए तीसरी बार 17, 18 व 19 जुलाई, 2020 (शुक्रवार, शनिवार व रविवार) तीन दिन के लिए नए विधायक कार्यालय पर हाउस टैक्स कलेक्शन कैंप लगवा रहे हैं। क्योंकि इस वर्ष हाउस टैक्स ऑनलाइन नहीं भरा जा रहा है, इसलिए इस कैंप में आकर अपना हाउस टैक्स जमा कराएं। उन्होंने बताया कि हाउस टैक्स भरने के लिए पिछली बार भरे हुए हाउस टैक्स की रसीद की फोटोकॉपी और एक ब्लैंक चेक जरूर लेकर आएं। गौरतलब है कि सदर विधायक के इसी ऑफिस पर पहले भी 2 बार यह कैंप लग चुका है।
previous post