अपराधदिल्ली

सुनार से 5 लाख रुपए लेते आयकर अधिकारी गिरफ्तार

सुनार से 5 लाख रुपए लेते आयकर अधिकारी गिरफ्तार।
इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली, सीबीआई ने एक आयकर अधिकारी को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी  ने बताया कि
खुर्दा (ओडिशा) में आयकर अधिकारी सुमन कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई ने एक शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तीस लाख मांगे-
आरोप है कि आरोपी आयकर अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी ज्वैलरी शॉप का सर्वे नहीं करने के एवज में 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
छापे की धमकी-
 यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी आयकर अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकी भी दी थी कि अगर उसे रिश्वत की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वह शिकायतकर्ता की आभूषण की दुकान पर छापा मारेगा।
 बातचीत के दौरान आरोपी दो किस्तों में रिश्वत लेने को राजी हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आयकर अधिकारी सुमन कुमार साहू को रंगे हाथ पकड़ लिया।
सीबीआई ने आरोपी के परिसरों की तलाशी ली  जिसमें संपत्ति के कुछ दस्तावेज बरामद हुए।

Related posts

दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर निर्माण कार्यों पर रोक के बावजूद सेंट्रल विस्टा में चल रहे काम पर CPWD को नोटिस जारी

Tiger Command

ट्रैफिक पुलिस का रिश्वतखोर सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Tiger Command

कश्मीरी गेट और तिमारपुर पुलिस थाने ने मिलकर पकड़ा, लुटेरा गैंग

Tiger Command

Leave a Comment