बाबा श्याम खाटू से सभी नेताओं ने मांगा निगम चुनावों में जीत का आशीर्वाद, बाबा ने फैसला भक्तों पर छोड़ा
– टाइगर कमांड
दिल्ली : नगर निगम चुनावों के होने का इस समय पूरा अंदेशा सभी राजनैतिक दलों को है। इसके लिए सभी अपने अपने वार्डो में क्रियाशील हो गए है। इस बार की सभी रामलीलाओं में इसका असर देखने को मिले। यहाँ वार्ड 70 शास्त्री नगर में राजनैतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी है। यहाँ रामलीला के बाद अब सभी राजनैतिक दलों के नेता धार्मिक आयोजनों में जमकर भाग ले रहे है। कारण साफ है सभी की उम्मीदें होती है। कि उनको भी चुनाव लड़ने और जीतने का मौका मिले इसके लिए सभी भगवान से यही आशीर्वाद लेना चाहते हैं। कल श्री श्याम आराधना मंडल द्वारा आयोजित बाबा श्याम खाटू के जागरण में भी यही देखने को मिला यहाँ भाजपा,आप,कांग्रेस के नेता बाबा के दरबार मे हाज़िर हुए। और बाबा का आशीर्वाद लिया। लेकिन बाबा ने यह फैसला अपने भक्तों यानी जनता जनार्दन पर छोड़ दिया है। इसलिए यह तय है कि जीत का फैसला तो जनता ही करेगी।