शास्त्री नगर में बाबा श्याम खाटू का चमत्कार, पूरे दिन होती रही बारिश,जागरण के समय रुकी
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भारत मे हमेशा से ही चमत्कार होते आये है। जिसका एक उदाहरण आज मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर में देखने को मिला जहाँ कल पूरे दिन बारिश होती रही थी। जिसको देखकर लग रहा था । कि बाबा की भजन संध्या नही हो पाएगी। लेकिन बाबा के भक्तों की श्रद्धा और विश्वास का नतीजा यह रहा कि भजन संध्या के समय से लेकर देर रात बारिश रुकी रही। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि श्रद्धा और विश्वास हमेशा से ही जीतता है।