कश्मीरी गेट और तिमारपुर पुलिस थाने ने मिलकर पकड़ा, लुटेरा गैंग
कार में लिफ्ट देने के बहाने करते थे लूट
– अपराध संवाददाता
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को हाईवे पर लूट की कई शिकायत मिल रही थी जिसके बाद से पुलिस ने इन वारदातों का पैटर्न तलाश किया और फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दिल्ली में कार में लिफ्ट देने के बहाने से लूटने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। और उत्तरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में कश्मीरी गेट और तिमारपुर पुलिस थानों की टीम ने इस गिरोह को पकड़ा है। अगर आप दिल्ली में सफर करते वक्त किसी भी अनजान टैक्सी या कैब में लिफ्ट लेते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि हो सकता है आप लुटेरों के चंगुल में फंस जाएं. दिल्ली पुलिस ने हाईवे लुटेरों के एक ऐसे गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो भोले भाले लोगों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट किया करते थे। कैश या ज्यादा सामान नहीं होने पर ये बदमाश लोगों के कार्ड भी छीन लेते थे. पुलिस के मुताबिक पिछले 6-7 महीनों से इस गिरोह ने NH-8, एयरपोर्ट, पश्चिमी दिल्ली , साउथ वेस्ट दिल्ली द्वारका, और महिपालपुर इलाके में काफी आतंक मचाया हुआ था।
previous post