अलीगढ़यूपी

देव मोटर्स अलीगढ़ को मिला रायल प्लेटिनम आवर्ड

देव मोटर्स अलीगढ़ को मिला रायल प्लेटिनम आवर्ड
– प्रहलाद अग्रवाल
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की पिछले दिनों मुबंई में डीलर कान्फ्रेंस हुई। जहां सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ठ सेवा, ग्राहकों की संतुष्टि व सुगमिता के लिए देव मोटर्स के निदेशक दिंकल अग्रवाल व सुमित अग्रवाल को रायल प्लेटिनम आवर्ड से सम्मानित किया गया। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नोगू काका (जापान) ने देव मोटर्स को ट्राफी व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। मारुति कंपनी के डायरेक्टर ने मारुति के प्रति जिम्मेदारी व परफोरमेंस को लेकर भी तारीफ की।
सोमवार को आवर्ड सैरीमनी मनाई गई। जिसका शुभारंभ देव मोटर्स के चेयरमैन देव प्रकाश अग्रवाल ने किया। जहां स्टाफ के साथ इस खुशी व सफलता को बांटा गया।
दिंकल अग्रवाल ने कहा कि देव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड को यह सम्मान ग्राहकों के प्यार, स्नेह व लगातार बढ़ते विश्वास को लेकर मिला है। उन्होंने इस सफलता के लिए देव मोटर्स के स्टाफ के बेहतर प्रबंधन को सराहा और इस आवर्ड को उन्हीं की सेवा के लिए समर्पित किया है। सुमित अग्रवाल ने कहा कि वे अपने ग्राहकों को इस अटूट विश्वास व कंपनी की ओर से बेहतर सेवाएं देते रहेंगे। देव मोटर्स के चेयरमैन देव प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि देव मोटर्स पिछले 25 सालों से अपने ग्राहकों की सेवा कर रहा है। पिछले 10 साल से उनकी कंपनी इस आवर्ड की जीत रही है। निदेशक द्रोण अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। सैरीमनी में देव मोटर्स का स्टाफ, गणमान्य लोग व देव मोटर्स परिवार के लोग मौजूद थे। जनरल मैनेजर (मार्केटिंग व प्लानिंग) गौरव शर्मा व जनरल मैनेजर अहमर अम्मार, और जनरल मैनेजर देव कुमार, गौरव अग्रवाल, पवन उपाध्याय, मोहन शर्मा, पंकज, मुनेंद्र, संदीप जैन,मनीष गोयल आदि मौजूद थे

Related posts

योगी सरकार का सख्त आदेश, सड़क किनारे अतिक्रमण कर बने सभी धार्मिक स्थल हटेंगे

Tiger Command

शास्त्री नगर में घी के दियो और प्रसाद वितरण के साथ होगा। Ram Mandir Bhumi Pujan का उत्सव : हरिकिशन गुप्ता

Tiger Command

अलीगढ़ के रसिक टावर में संगीतमय योग का आयोजन

Tiger Command

Leave a Comment