दिल्ली में आंगनबाड़ी की माँ – बहने बैठी सड़कों पर केजरीवाल चुनावो में व्यस्त
– आंगनबाड़ी यूनियन ने खोली केजरीवाल के अधिकारियों की पोल,कहा धमकी दे रहे अधिकारी
– टाइगर कमांड
दिल्ली : दिल्ली में पिछले 10 दिनों से जारी आंगनबाड़ी हैल्पर यूनियन की हड़ताल जारी है। दिल्ली की हज़ारो आगनबाड़ी में काम करने वाली माता- बहने इस कड़ाके की सर्दी और बरसात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर अपनी जायज मागों को लेकर धरने पर बैठी है। लेकिन अरविंद केजरीवाल चुनावों में व्यस्त है। वही केजरीवाल के महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी नियम और संविधान के विरुद्ध जाकर हड़ताल में जा रही आंगनबाड़ी वर्करों को नोकरी से निकालने की धमकी दे रहे है। और इस कार्य के लिए बाकायदा विभाग का एक जॉइंट सेकेट्री और निदेशक लगे हुए है। यूनियन की अध्यक्ष शिवानी ने प्रेस वार्ता में बताया कि संविधान के विरुद्ध जाकर केजरीवाल सरकार के यह अधिकारी अपनी चापलूसी और लाखों की सैलरी बचाने को लेकर नियम विरुद्ध केजरीवाल के एजेंट बने हुए है। यूनियन ऐसे षड़यंत्र से डरने वाली नही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मातृ शक्ति का अपमान करके चुनाव जीतने का जो सपना देख रहे है। वो पूरा नही होगा क्योंकि यूनियन की टीमें केजरीवाल के अन्याय का पर्दाफाश करने गोआ,पंजाब और उत्तराखंड पहुच चुकी है।