दिल्ली

कांग्रेस ने मांगे निगम चुनावों के लिए नाम,वार्ड 79 शास्त्री नगर से आनंद शर्मा,प्रदीप दहिया,ओमवीर गुप्ता,कुणाल गुप्ता और अजय किंगर ने भेजे अपने नाम

कांग्रेस ने मांगे निगम चुनावों के लिए नाम,वार्ड 79 शास्त्री नगर से आनंद शर्मा,प्रदीप दहिया,ओमवीर गुप्ता,कुणाल गुप्ता और अजय किंगर ने भेजे अपने नाम
टाइगर कमांड
दिल्ली : निगम चुनावों को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गयी है। इसको लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने अपने कार्यकर्तायों से नाम मांगने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जिसको लेकर वार्ड 79 शास्त्री नगर से कांग्रेस की और दावेदारों की सूची में चल रहे नामों को लेकर कई संभावित उम्मीदवारों ने प्रदेश को अपने नाम भी भेज दिए है। जिसमे प्रमुख रूप से आनंद शर्मा,प्रदीप दहिया,ओमवीर गुप्ता,अजय किंगर और कुणाल गुप्ता के नाम जाने की खबर है। माना जा रहा है कि इन्ही नामो में से एक नाम कांग्रेस फाइनल कर सकती है।
यदि भाजपा के किसी नेता ने मारी जम्प तो क्या होगा?
सूत्रों के अनुसार वार्ड 79 से एक भाजपा नेता के कांग्रेस से टिकिट मागने की जुगत की चर्चा वार्ड में है। लेकिन यह तय है कि कांग्रेस इस मसले पर अपने कार्यकर्तायों की राय के बिना कोई भी फैसला नही करेगी। ब्लॉक स्तर पर चर्चा करने के बाद ही कांग्रेस कोई फैसला करेगी। विस्वसनीय सूत्र बताते है कि भाजपा के किसी एक नेता के कांग्रेस से टिकिट लेना इतना आसान नही होगा।
कुछ नए कार्यकर्ता लगवा रहे पेड न्यूज?ये है सच्चाई
वार्ड 79 में कुछ नई उम्र के लड़के अपना नाम कांग्रेस की और से पेड न्यूज के माध्यम से चलवा रहे है। लेकिन सच्चाई इससे अलग है। जिन कांग्रेसियों के पास राजनीति और स्थानीय पहचान का लंबा अनुभव है। उनको ही टिकिट मिलना तय है ना कि आजकल ही पार्टी जॉइन करने वाले किसी और का क्योकि यह चुनाव पार्टियों के चिन्ह के अलावा स्थानीय नेता और उसके सामाजिक पहचान पर ज्यादा निर्भर करता है। ना कि उन लोगो के लिए जिनको 50 हज़ार की आबादी में 100 लोग भी ना जानते हो। लेकिन पेड न्यूज छपवा कर खुश होने में जाता है क्या है।

Related posts

इंस्पेक्टर ने सिपाही को रिश्वत लेने हवाई जहाज से  भेजा

Tiger Command

पहली बार 6 जिलों की कमांड महिला आईपीएस अफसरों के हाथों में

Tiger Command

दिल्ली निगम चुनावों में सीट रोटेशन की सुगबुगाहट के बीच नेताओं में बेचैनी

Tiger Command

Leave a Comment