दिल्ली

आप की निगम पार्षदा ने कर दिया ऐतिहासिक काम , A ब्लॉक के आधुनिक ढलाव घर का उदघाटन कल (आज)

आप की निगम पार्षदा ने कर दिया ऐतिहासिक काम , A ब्लॉक के आधुनिक ढलाव घर का उदघाटन कल (आज)
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : नेता तो सभी बनना चाहते हैं। लेकिन जनता को किये वायदे कितने नेता पूरा करते है। ये सभी को पता होता है। लेकिन वार्ड 79 शास्त्री नगर में आम आदमी पार्टी की निगम पार्षदा बबिता शर्मा ने अपने किये गए वादों को लगभग 5 सालों में पूरा कर दिया है। जिसमे शास्त्री नगर के इतिहास में सबसे बड़ा काम जिसको पिछले 20 सालों में कांग्रेस और भाजपा के निगम पार्षदा भी नही करा पाई। उसको भी आप की निगम पार्षदा बबिता शर्मा ने कर दिखया है। वार्ड के तीनों प्रवेश द्वारों पर बने ढलाव घरों से वार्ड की सुंदरता हमेशा खराब होती रही थी । उसमे मील का पत्थर कायम करते हुए पिछले वर्ष भारत नगर की और नाले वाले ढलाव घर को पूरा कवर करके आधुनिक बनवाया गया। और इस साल में ही ए ब्लॉक के प्रवेश द्वार पर मौजूद ढलाव घर को भी कवर कराकर उसको मुख्य सड़क से पीछे कराते हुए आधुनिक बना दिया है। जिसका उद्घटान कल यानी आज बुधबार सुबह 10: 30 बजे निगम पार्षदा बबिता शर्मा और स्थानीय नागरिकों के द्वारा किया जाएगा। जबकि एम ब्लॉक के ढलाव घर का काम भी जारी है।

Related posts

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लव-कुश रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित रावण दहन समारोह में शामिल हुए

Tiger Command

जब एल जी ही करेंगे सब तो क्या करेगी चुनी हुई सरकारें, पूछा केजरीवाल ने कहा निजी नही सार्वजनिक चर्चा करें एल जी

Tiger Command

शास्त्री नगर में पीएम के मन की बात के बाद 20 उम्मीदवारों ने रख दी अपनी बात,पूर्व मेयर को कहा आप भी तो बागी हो गए थे

Tiger Command

Leave a Comment