अलीगढ़मनोरंजन

अब फ़िल्म निर्माण में नही होगी असुविधा : मण्डलायुक्त

अब फ़िल्म निर्माण में नही होगी असुविधा : मण्डलायुक्त

ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन की मांग पर प्रणाली हुई सरलीकृत
अलीगढ। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा अलीगढ़ मण्डल में पंजीकृत फ़िल्म निर्माण संस्थानों को न मिल पा रही अपेक्षित सुविधाओं व सहयोग को लेकर ऑलिवुड फ़िल्म एंड टीवी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अलीगढ़ मण्डलायुक्त से मुलाकात की। ऑलिवुड फ़िल्म एंड टीवी फेडरेशन (एएफटीवीएफ)के रीजनल कन्वीनर पंकज धीरज ने मण्डलायुक्त गौरव दयाल से भेंटवार्ता में एक मांगपत्र देते हुए अवगत कराया कि प्रदेश में सीएम की मंशा के अनुरूप फ़िल्म निर्माण जगत से जुड़े लोगों को दिए जाने बाले पुलिस-प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा अलीगढ़ मण्डल में अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल पा रहा है। हाथरस, अलीगढ़ आदि जनपदों में फ़िल्म निर्माण से जुड़े लोगों को फ़िल्म की शूटिंग की अनुमति के लिए काफी दिक्कतें आ रही हैं। जबकि प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, बनारस आदि क्षेत्रों में फ़िल्म निर्माताओं को फ़िल्म की शूटिंग की अनुमति प्रशासन सहज व सरल तरीके से सिंगल विंडो सिस्टम से दे देता है। जबकि अलीगढ़ मण्डल के हाथरस,अलीगढ़ आदि जनपदों में फ़िल्म की शूटिंग की प्रशासन से स्वीकृति लेने को निर्माताओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है। फ़िल्म निर्माण व शूटिंग की उक्त बात का गंभीरता से संज्ञान ले मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि फ़िल्म की शूटिंग में निर्माताओं को अब दिक्कत नहीं आएगी।फ़िल्म निर्माण के संबंध में जिला सूचना अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।जिनसे पूरा सहयोग मिलेगा। मण्डल के सभी जनपदों में इस संबंध में सूचित कराया जा रहा है।इस दौरान भूपेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।मण्डलायुक्त से मिले अपेक्षाकृत सहयोग के लिए एएफटीवीएफ़ व ब्रज फ़िल्म बंधु एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।

Related posts

Hardik Pandya set to return in Indian side for South Africa ODIs

cradmin

‘Dakshayajna’, ‘Shankardev’, and ‘Jeena Isi Ka Naam Hai’ staged on Penultimate Day

Tiger Command

यूपी फ़िल्म सिटी से मिलेगी ड्रग्स लीला व नेपोटिस्म से मुक्ति

Tiger Command

Leave a Comment