अलीगढ़

स्थानीय चित्रकारों को निखार रहे हैं पारस: धीरज

स्थानीय चित्रकारों को निखार रहे हैं पारस: धीरज प्रतिभावान कलाकारों का हुआ सम्मान

अलीगढ़। कला व संस्कृति की इस माटी नें अनेकों प्रसिद्ध कलाकर दिए हैं। यहां के चित्रकारों को आर्टिस्ट पारसमणि निखार कर नये शिखर पर पहुंचा रहे हैं। उक्त विचार सामाजिक कार्यकर्ता व अलीगढ़ कल्चरल क्लब के सचिव पंकज धीरज ने पारसमणि आर्ट क्लासेज पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये। रामघाट रोड स्थित पारसमणि आर्ट क्लासेज पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल नवरंग,कला निर्देशक रूप किशोर शर्मा,विलेश शर्मा, पारसमणि के साथ मुख्य अथिति पंकज धीरज ने आर्ट क्लासेज के हुनरमंद कलाकारों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।। कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल नवरंग नें कहा कि हर व्यक्ति में प्रतिभा विराजमान है,बस जरूरत है उसे निखारने की। कला निर्देशक आरके शर्मा ने चित्रकार पारस मणि के साथ के अनुभवों को साझा किया। मंचासीन अथितियों नें बाल चित्रकार राजवी अग्रवाल के साथ पार्थ अरोरा, मणि शर्मा ,संचित सिंघल,सुरभि शर्मा,निर्मल कुमारी ,पूजा शर्मा ,सुप्रिया शंकर, धीरज कुमारी ,रूपेश दोहरे आदि उभरते हुए चित्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अन्य कलाकार उपस्थित रहे।अंत में सभी अथितियों नें प्रतिभावान चित्रकार पारसमणि का जन्मदिन भी उल्लासपूर्वक मनाया।

Related posts

158 लावारिश व 27 वारिश कोविड मृतकों की अस्थियां की गंगा मंे विसर्जित

Tiger Command

मेहनत से फ़िल्म जगत में मिलता है मुकाम: सुज़ैल खान

Tiger Command

अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर से चमकेगी अलीगढ़ के उद्योगपतियों की किस्मत,दिल्ली,नोएडा के उद्योगपति भी इच्छुक

Tiger Command

Leave a Comment