अलीगढ़मनोरंजनयूपी

लाइट..साउंड…कैमरा… एक्शन.. के साथ शुरू हुई ‘मुम्बई-टू-आगरा’ की शूटिंग

लाइट..साउंड…कैमरा…
एक्शन.. के साथ शुरू हुई ‘मुम्बई-टू-आगरा’ की शूटिंग
नामी गिरामी एक्टर्स के साथ ऑलिवुड के लोग भी निभा रहे हैं दमदार क़िरदार

– योगेश भारद्वाज
अलीगढ़। सिने जगत में स्ट्रगलर की जमीनी हकीकत दिखाने बाली बॉलीवुड फिल्म ‘ मुम्बई-टू -आगरा ‘ की शूटिंग ऑलिवुड (अलीगढ़) में निजी संस्थानों में शुरू हो चुकी है।
यहाँ शूट किये जाने बाले इंडोर दृश्यों के फिल्मांकन की शुरुआत गणपति के सम्मुख नारियल फोड़कर लेखराज नगर स्थित त्रिमूर्ति आशीर्वाद पर धर्मशास्त्री कैलाश चंद्र वार्ष्णेय ने की।
इससे पूर्व इस बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग मुम्बई,दिल्ली,गुजरात,आगरा व अलीगढ़ के सांगवान और ओज़ोन सिटी में हो चुकी है।
आईएसके फिल्म एंटरटेनमेंट व डीएमजी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही इस फ़िल्म के निर्माता सुजैल खान,सह निर्माता पंकज धीरज व निर्देशक अमिताभ कुमार हैं। फ़िल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक्टर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके अलावा इस फिल्म में लीड रोल में सुजैल खान,अली खान,राजा कापसे, सत्यव्रत मुद्गल, सोनिया मित्तल,काजल धीरज, संजीव शर्मा, राज कुमार नागर, गिरीश थापर, अरमान ताहिल, रवि परियार, शब्बीर मांडीवाला, जोनी शेख, रिया सिंह, माजिद खान आदि क़िरदार निभा रहे हैं।
जबकि चाइल्ड आर्टिस्ट हिमाद्रि धीरज व अनीशा श्रीवास्तव अपनी अपनी भूमिका में नज़र आएंगे ।
केमरा मैन कमल लोखण्डवाला व डीओपी सुशील पंडित ने टीम सहित रविवार को फिल्मों का दृश्यांकन किया।

Related posts

Hardik Pandya set to return in Indian side for South Africa ODIs

cradmin

भव्य,दिव्य व ऐतिहासिक होगा वैश्य महाकुंभ: डॉ सुमन्त गुप्ता

Tiger Command

अलीगढ़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिये 03 माह का रोस्टर जारी

Tiger Command

Leave a Comment