अलीगढ़

डिस्ट्रिक्ट 3110 के आगामी सत्र 2021-22 के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम (अध्ययन-एक नई पहल ) का दूसरे दिन का हुआ वर्चूअल आयोजन

डिस्ट्रिक्ट 3110 के आगामी सत्र 2021-22 के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम (अध्ययन-एक नई पहल ) का दूसरे दिन का हुआ वर्चूअल आयोजन
अलीगढ में आज इस दूसरे दिन वर्चुअल कार्यशाला कार्यक्रम का शुभारंभ रोटे मुकेश सिंघल एवं रीमा सिंघल द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया ।।रोटे अरुण गुप्ता के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। आज के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल निदेशक रोटेरियन कमल संघवी को डिस्रिक्त 3110 का परिचय एक वीडियो द्वारा कराया गया । इसके उपरांत रोटे पूर्णिमा अनिल द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय कराया गया । इस श्रृंखला में मुख्य अतिथि ने सदन को अपने ओजस्वी भाषण से मोटीवेट किया और कहा कि इस सत्र में रोटे मुकेश सिंघल जी के सत्र से कुछ हैट कर सेवा करनी होगी , इस सत्र की थींम को साकार करने होगा । ” दिलो में बेताबियाँ ले कर चल रहे हो, तो ज़िंदा हो तुम, हवा के झोंको की तरह आज़ाद होना सीखो…. के साथ सभी आगामी अध्यक्ष व सचिव को मोटीवेट किया । इसके उपरांत पीडीजी रोटे डी एन रायजादा ने भी पूरे साल की तैयारी कैसे प्लान करें, बताया । पीडीजी रोटे पी पी सिंह, रोटे चन्दर ऋषि ने भी इस अध्ययनशाला में अपने विचारों से ओतप्रोत किया । झांसी से रोटे देवप्रिया जी ने समाज को शिक्षित होने की आव्यशकता पर अपने विचार प्रकट किए । रोटे हेमेंद्र वर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी प्रोजेक्ट के वारे में परिचय कराया । डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर व कार्यक्रम संचालक व पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटे. अरूण जैन द्वारा माई रोटरी पर विचार दिये । उन्होनें अपने सत्र में 15 नये क्लबों की स्थापना के साथ सदस्यता को बढ़ाने, रोटरी फ़ाउंडेशन में 250000 डालर का अंशदान , बेसिक शिक्षा व प्रौढ़शिक्षा , पर्यावरण जागरूकता, स्वास्थय व सफाई शैल्टर होम्स की स्थापना अपने लक्ष्य में रखा है । इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी रोटेरियन्स से कंधे से कंधा मिला कर सहयोग करने की अपील की । पूर्व मण्डलाण्धयक्ष डा. आई एस तौमर, रोटे. अरून जैन, मण्डलाध्यक्ष रोटे दिनेश शुक्ला, आलोक चतुर्वेदी, अम्बरीष गर्ग, तपेश पवार, दीपक अग्रवाल, राजीव मित्तल, श्रीश गुप्ता, पी दी जी लक्ष्मी कांत बंसल, विपुल गुप्ता, एजी रोटे. चन्द्रेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयर रोटे प्रहलाद अग्रवाल, रोटे. संदीप अग्रवाल, रोटे. मनीष मित्तल, सीए रोटे दिवाकर वाष्र्णेय, रोटे दीपक अग्रवाल, रोटे संजय गोयल, रोटे रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम संयोजन रोटरी क्लब स्मार्ट सिटी, अलीगढ़, रोटरी क्लब बरेली नार्थ, रोटरी क्लब कानपुर विनायक-श्री द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Related posts

Yagna, cow urine can kill coronavirus: Uttarakhand BJP legislator

cradmin

भारतरत्न मालवीय जी जन्मोत्सव पर सेमिनार 25 को प्रमुख बुद्धिजीवी व पत्रकार होंगे सम्मानित

Tiger Command

यू पी में सपा और रालोद ने जारी की पहली लिस्ट, अलीगढ़ से लिंक लॉक के ज़फर आलम प्रत्याशी, कोल से सलमान सईद

Tiger Command

Leave a Comment