मेहनत से फ़िल्म जगत में मिलता है मुकाम: सुज़ैल खान
एक्टर सुज़ैल खान फ़िल्म बंधन में निभाएंगे अहम भूमिका।
ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन ने किया एक्टर सुज़ैल का सम्मान
अलीगढ़। फ़िल्म व टीवी जगत में मेहनत से ही मुकाम हांसिल होता है।बस अपने काम के प्रति ईमानदारी जरूरी है।उक्त विचार बॉलीवुड एक्टर सुज़ैल खान ने यहां ऑलिवुड के सिटी क्लब में उदयीमान कलाकारों से मुलाकात के उपरांत मीडिया से व्यक्त किये। गांधी पार्क चौराहे के नजदीक धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में बॉलीवुड में 15 साल से काम कर रहे एक्टर सुज़ैल खान ने बताया कि ऑलिवुड के रूप में परिवर्तित हो रहे अलीगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं।उन्होंने बताया कि फ़िल्म निर्माता- निर्देशक भूपेंद्र सिंह ‘भूपी जी’ व पंकज धीरज ने उन्हें आने बाली फ़ीचर फ़िल्म ” बंधन-द बांड ऑफ लव ” में साइन किया है।। 500 से अधिक टीवी सीरियल जैसे, ये रिश्ता क्या कहलाता है(स्टार प्लस) , कुर्बान हुआ(ज़ी टीवी) , मंगलम- दंगलम (सब टीवी),विक्रम बैताल(एंड टीवी) ,लॉक डाउन बाली लव स्टोरी(स्टार प्लस ) ,क्राइम पेट्रोल (सोनी टीवी), कुमकुम भाग्य(ज़ी टीवी) आदि के अलावा फीचर फ़िल्म दिलफिरे ,बेजुबान ,दिल के करीब (भोजपुरी) , भागते रहो, नासिरान(साउथ मूवी) आदि में काम कर चुके एक्टर सुज़ैल का ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन की ओर से सिने टीवी बाल कलाकार हिमाद्री धीरज द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सुसैन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के डारेक्टर भूपेंद्र सिंह ‘भूपी जी’ ने बताया कि फ़िल्म बंधन की शूटिंग होली के बाद शुरू हो जाएगी। ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज ने बताया कि फीचर फिल्म रेसलर की अपार सफलता के बाद फ़िल्म बंधन एक नया मुकाम हांसिल करेगी।मुम्बई से आये एक्टर सुज़ैल खान को फ़िल्म निर्माता द्वारा शाइनिंग अमाउंट का चेक भी दिया गया। इस दौरान अलीगढ कल्चरल क्लब की कल्चरल क्लब की सांस्कृतिक सचिव काजल धीरज,सीमा सिंह, राहुल गुप्ता ,राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।