नव वर्ष पर होगा महादेव का रुद्राभिषेक
भक्त सेवा समिति करा रही है 10 वां आयोजन
अलीगढ़।शिव भक्त सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशम भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन 1 जनवरी 2021 को बड़ी धूमधाम से श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर,खैर रोड पर मनाया जाएगा ।। समिति के मुख्य संयोजक मनीष अग्रवाल वूल ने बताया की श्री खेरेश्वर धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष यह दशमा आयोजन होगा। समिति द्वारा जनकल्याण हेतु प्रत्येक वर्ष महामंडलेश्वर के द्वारा कार्यक्रम संपन्न होता है। इस वर्ष भी परम पूज्य पूर्णानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में प्रातः 10:00 बजे से रुद्राभिषेक प्रारंभ होगा। तत्पश्चात भोग प्रसाद व बाबा की भजन संध्या प्रारंभ होगी। यह कार्यक्रम सायंकालीन प्रभु इच्छा तक चलेगा।। समिति के संयोजक पंकज धीरज ने बताया सभी भक्त समय अनुसार कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।यहां प्रभु सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं ।यह वर्ष कोरोना काल से ग्रसित रहा है। इस बार बाबा के दरबार में कोरोना संक्रमण कालखंड को खत्म कर ,नए वर्ष में सभी के लिए पूर्ण स्वास्थ्य, यश,वैभव व आपसी सद्भावना की भगवान से मनोकामना की जाएगी। शिव भक्त कमल अग्रवाल पाइप ने कहा इस बार समस्त भक्तों से अनुरोध है की कोविड-19 का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भोग प्रसाद की बाबा के आशीर्वाद से पर्याप्त व्यवस्था है ।सोशल डिस्टेंस का अवश्य पालन करें। कार्यक्रम अपनी पाश्चात्य संस्कृति को खत्म करने के उद्देश्य साल परिवर्तन की दृष्टि को देखते हुए बाबा के आशीर्वाद से मंदिर से प्रारंभ करें ।जिसे बाबा सभी भक्तों व जनमानस की मनोकामना पूर्ण कर सकें। अजय अग्रवाल व संजीव गुप्ता ने कहा कार्यक्रम हेतु महानगर के युवाओं में जोश भरा हुआ है और इस कार्यक्रम के लिए महानगरवासियों में उत्साह बना रहता है |इस दौरान प्रांजुल गर्ग, बंटी चौधरी, मुरली तिलकधारी आदि लोग उपस्थित रहे।