निगम पार्षद बबीता शर्मा के कार्यालय पर 10 दिनों तक वितरित होगे शाल,विधायक और निगम पार्षद ने नववर्ष पर की शुरुआत
टाइगर कमांड
दिल्ली : शास्त्री नगर में वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार गोल्डी के प्रयासों से अब शास्त्री नगर कि जनता के लिए निगम पार्षद बबीता शर्मा के कार्यालय डी 9 पर लगातार 10 दिनों तक इस भीषण सर्दी में गरीब महिलाओ के लिए शाल वितरण किया जाएगा। आज इसकी शुरुआत सदर विधायक सोमदत्त और निगम पार्षद बबीता शर्मा ने यहां महिलाओ को शाल वितरण करके की।
गौरतलब है कि शास्त्री नगर में जहां समाजसेवा के नाम पर लोगो को डराने और धमकाने का काम कुछ तथा कथित सम्मजसेवी कर रहे हो तो ऐसे में जिम्मेदार सम्मजसेवियो की भूमिका खास हो जाती है,की वो समाजसेवा की आड़ में अपना निहित स्वार्थ साध रहे ऐसे तथा कथित समाजसेवियों से लोगो को बचाए। कुछ ऐसा ही प्रयास यहां के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार गोल्डी ने किया उन्होंने बिना किसी प्रचार के जरुरतमंद महिलाओ के लिए इस सर्द मौसम में गर्म शाल वितरण का कार्यक्रम निगम पार्षद कार्यालय पर रखा वो भी एक दिन नहीं बल्कि लगातार यह वितरण कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा और 10 जनवरी तक यह शाल वितरण कार्यक्रम चलेगा। आज की शुरुआत सदर विधायक सोमदत्त और निगम पार्षद बबीता शर्मा के द्वारा कि गई।
previous post