Otherअपराध

ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने कि ब्लेकमैल करने वाले कथित पत्रकार की कठोर निंदा

ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने कि ब्लेकमैल करने वाले कथित पत्रकार की कठोर निंदा
नई दिल्ली : ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने सदर विधायक सोमदत्त के ऑफिस में घुसकर जबरन वीडियो बनाने वाले कथित पत्रकार की आज अपनी एक मासिक बैठक में कठोर निंदा की। इस बैठक में क्लब के अध्यक्ष रतन वार्ष्णेय, कार्यकारी अध्यक्ष सीके मिश्रा  महासचिव योगेश भारद्वाज, सचिव कुलदीप शर्मा, कानूनी सलाहकार विशन मिश्रा सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी पी मिश्रा ने कहा कि क्लब को कई ऐसी शिकायते मिली है जिनमे पत्रकारिता के मापदंड को तोड़कर और मर्यादा भूलकर कुछ लोग पत्रकारिता को बदनाम करने में लगे है। ऐसे लोगो के प्रति क्या कर्यवाही की जाए क्लब उस पर विचार विमर्श कर रहा है।
क्लब के महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भारद्वाज ने कहा कि यह तथाकथित लोग असल में पत्रकार है ही नहीं और सिर्फ अवैध उगाही के लिए ही साजिशें रचकर पत्रकारिता का चोला पहनकर इस पवित्र जन कार्य को बदनाम करने में जुटे हुए है। ऐसे लोगो को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।

Related posts

शास्त्री नगर भाजपा युवा मोर्चा कोरोना काल में कर रहा दिन रात कार्य : मनीष शर्मा

Tiger Command

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला को 4 साल  कैद की सजा,  50 लाख रुपए जुर्माना

Tiger Command

कांग्रेस और भाजपा निगम पार्षदों के समय से कार्यरत जे ई रवि अग्रवाल के खिलाफ, ब्लैकमेलर पत्रकार द्वारा फर्जी समाचार का प्रकाशन

Tiger Command

Leave a Comment