अलीगढ़

जिला ओलंपिक संघ ने अलीगढ़ डीएम से मांगी ओलंपिक खेलों के लिए अनुमति

जिला ओलंपिक संघ ने अलीगढ़ डीएम से मांगी ओलंपिक खेलों के लिए अनुमति
– कोरोना प्रोटोकॉल के साथ डीएम की अनुमति के बाद ही होगे अलीगढ़ में ओलंपिक गेम : गीतांजलि शर्मा
नई दिल्ली : अलीगढ़ ओलंपिक संघ को जनवरी 2021 में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से जिले में ओलंपिक खेल कराने कि मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी, लेकिन कारोना प्रोटोकॉल के चलते जिलाधिकारी अलीगढ़ की अनुमति मांगी गई है,उनकी अनुमति आने के बाद ही अलीगढ़ खेल महोत्सव के आयोजन की विधिवत घोषणा की जाएगी। यह कहना है अलीगढ़ ओलंपिक संघ की सचिव और भारत सरकार के साई कि वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा का उन्होंने अलीगढ़ में इस खेल महोत्सव के आयोजन के लिए डीएम अलीगढ़ से अनुमति मांगी है, गीतांजलि शर्मा ने कहा कि    जिला ओलम्पिक संघ अलीगढ़ को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ द्वारा, उत्तर प्रदेश ओलम्पिक खेल महोत्सव 17 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक कराने का दायित्व सौंपा गया है, जिसके अंतर्गत हैंडबॉल, बॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, रस्साकस्सी, क्रिकेट, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, जुडो, तीरंदाजी, शूटिंग, तलवारबाजी, टेनिसबॉल क्रिकेट, रोलर स्केटिंग  एवं द ग्रेट अंतर्राष्ट्रीय मैराथॉन दौड़ प्रतियोगिता जैसे खेलों का आयोजन होना हैंI
प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य सरकार द्वारा खेलों में दी जाने वाली सुविधाएं एवं प्रदेश में खेलों के उत्थान के लिए संचालित योजनाएं कार्यक्रम काआयोजन में प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ खेल मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि करने हेतु युवाओं को जागरूक करना है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेऔर उसी के अनुरूप उनके खेल के अभ्यास की व्यवस्था कराई जा सकेI
विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं व युवातियों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए, भारतीय खेल प्राधिकरण / खेल मंत्रालयऔर खेल मंत्रालय की खेल योजनाओं का प्रचार कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शिक्षित करने और उनकी मदद करने के लिए प्रतिभा की पहचान कर और उन्हें तैयार करना है । फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए, एवं खेलो इंडिया के लिए प्रतिभाएं तराशी जायेंगी,  व्यक्तिगत और टीम खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जाग्रत करना है I ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वदेशी खेलों, इनडोर और आउटडोर खेलों को बढ़ावा देना तथा  ऐसी गतिविधियों को अंजाम देना जिससे उत्तर प्रदेश और देश में खेल के वातावरण का समग्र विकास हो सके। गीतांजलि शर्मा ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के साथ अलीगढ़ के लिए भी गर्व की बात है,की उसको खेल महोत्सव की मेजबानी के लिए चुना गया। गीतांजलि ने बताया कि अब अलीगढ़ डीएम की आप ओपचारिक अनुमति के बाद ही कि वो कोरोना प्रोटोकॉल के साथ इस खेल महोत्सव के लिए किस प्रकार का निर्देश देते है। उसके बाद ही इस खेल महोत्सव के आयोजन का अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

बहुमुखी प्रतिभा की धनी है फाल्गुनी धीरज

Tiger Command

एस एन ए ने किया इन्द्रमणि जैन पार्क का मुआयना

Tiger Command

Yes Bank can come out of administration soon, says SBI chairman Rajnish Kumar

cradmin

Leave a Comment