अपराधअलीगढ़

साईबर क्राइम जागरूकता पर केंद्रित रहा ‘ वूमनिया ‘

साईबर क्राइम जागरूकता पर केंद्रित रहा ‘ वूमनिया ‘

–  महिलाओं की जागरूकता हर क्षेत्र में है जरूरीःमीनू राणा
–  फेस बुक – व्हाट्सएप से ठगी या अपराध मे मिलाएं 1930 : सीओ मोहसिन खान
+ यूपी पुलिस है महिलाओं के साथ : राकेश कुमार

अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एंव कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि मंच पर आयोजित हुआ वूमनिया ( बारहवां गृहलक्ष्मी उत्सव) महिला साईबर क्राइम जागरूकता पर केंद्रित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदर्शनी प्रभारी एडीएम सिटी मीनू राणा ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
जबकि संयोजक व गृह लक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरपर्सन काजल धीरज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम मे नैनीताल की पूनम गुप्ता, रिचा बंसल एवम जीआरपी कांस्टेबल शकुंतला को अलग अलग क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए अवार्ड प्रदान किए गए।
एडीएम सिटी मीनू राणा ने महिलाओं के सामाजिक सरोकार,जागरूकता एवम उत्साहवर्धन करने वाले इस कार्यक्रम को अनुकरणीय बताया।साथ ही कहा कि आधुनिकता के इस दौर में महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहते हुए समय के साथ जागरूक रहना बहुत जरूरी है।ताकि अपराधियों को सबक सिखाया जा सके।
गत दिवस आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम मे
विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच अलीगढ़ पुलिस की ओर से साईबर क्राइम एक्सपर्ट सीओ मोहसिन खान एवम साइबर सेल प्रभारी राकेश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक,इंस्टाग्राम, व्हाट्सेप, ईमेल आदि का अपराधों के लिए हो रहे दुरुपयोग के प्रति उपस्थित सैंकड़ों महिलों,युवतियों व दर्शकों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रदेश व जनपद की पुलिस इसे अपराधों को रोकने के लिए आपके साथ है। ऐसी किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में साईबर क्राइम की हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा स्थानीय 7839876377 पर तत्काल इसकी सूचना दी जा सकती है।
वहीं इस दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी विभाग(आयुष) की डॉ रिचा ने घर के किचिन के मसालों और ऋतु के अनुकूल व नियत दिनचर्या से स्वस्थ्य रहने के तरीके बताए।इसी बीच अपनी फिल्म मुंबई टू आगरा का प्रमोशन करने आए एक्टर सुजेल खान के साथ लोगों ने सेल्फी भी खिंचवाई।
वहीं स्लम एरिया के बच्चो, आद्द्या,खुशी,साक्षी,कोमल,आकांक्षी,शिव समृद्धि संस्था के कलाकारों की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मॉडल सोनिका सिंह ने किया।
जबकि प्रमुख रूप से निखत अंजुम, डॉ अलका मित्तल, सुधा सिंह,सोनिया मित्तल,पंकज धीरज,वीना शर्मा,पल्लवी नवमान आदि उपस्थित रहे।

Related posts

उफनते सीवरेज के पानी से लेखराज नगरवासी परेशान

Tiger Command

शांती वीरों को क्रांतिवीर न बनाये सरकार

Tiger Command

संभल से दिल्ली आकर चोरी किया ट्रक, गैंग में तीन गिरफ्तार

Tiger Command

Leave a Comment