स्वास्थ्य

देश में प्लाज्मा देना किया जाए अनिवार्य : आसिफ

देश में प्लाज्मा देना किया जाए अनिवार्य : आसिफ

नई दिल्ली : कोरोना जैसी महामारी के बीच जहां दुनिया में इसकी अभी तक कोई दवा नहीं बनी हो तो ऐसे में दिल्ली में प्लाज्मा थेरैपी से जो अच्छे परिणाम सामने आए है। इसलिए अब देश भर में प्लाज्मा थैरेपी को अनिवार्य कर देना चाहिए। यह कहना है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ का उन्होंने कहा है

दिल्ली में जितने भी करोना मरीजों का इलाज चल रहा है सरकारी अस्पतालों में और प्राइवेट अस्पतालों में 15 दिन बाद वह ठीक हो जाते हैं उसके 7 दिन बाद उनको प्लाज्मा देने के लिए तैयार हो जाते हैं जिससे दूसरे करोना के मरीज उनका प्लाज्मा लेकर ठीक हो रहे हैं सरकार को चाहिए यह जितने भी मरीज सरकारी अस्पतालों में और प्राइवेट अस्पतालों में ठीक हो उनको अनिवार्य कर दिया जाए प्लाज्मा वह डोनेट करें   सभीप्राइवेटअस्पताल हो चाहे वह सरकारी सबको डोनेट करना अनिवार्य करना चाहिए कोरोना में जो बीमार हुए उनके द्वारा आज प्लाज्मा द्वारा जिन राज्यों में किया जा रहा है उन मरीजों को ठीक होने के बाद 7 दिन का रेस्ट करने के बाद प्लाज्मा दूसरे दूसरे मरीजों को देना चाहिए जिससे उनकी जान बच सकें यह पद्धति सभी राज्यों में जो लागू हुई है जो प्लाज्मा से इलाज कर रहे हैं तो उनके द्वारा ठीक हुए मरीजों को दूसरों को प्लाज्मा देकर उनकी जिंदगी बचाने चाहिए मैं मांग करता हूं।

Related posts

Coronavirus: 2 test positive in preliminary test for coronavirus in Punjab’s Amritsar

cradmin

दिल्ली में 6 लाख आवारा कुत्ते, दिल्ली वालों को दिलायेंगे मुक्ति : मेयर

Tiger Command

भारत की खेल प्रतिभाओं के लिए वरदान होगा फिट इंडिया स्कूल वीक : गीतांजलि शर्मा

Tiger Command

Leave a Comment