स्वास्थ्य

देश में प्लाज्मा देना किया जाए अनिवार्य : आसिफ

देश में प्लाज्मा देना किया जाए अनिवार्य : आसिफ

नई दिल्ली : कोरोना जैसी महामारी के बीच जहां दुनिया में इसकी अभी तक कोई दवा नहीं बनी हो तो ऐसे में दिल्ली में प्लाज्मा थेरैपी से जो अच्छे परिणाम सामने आए है। इसलिए अब देश भर में प्लाज्मा थैरेपी को अनिवार्य कर देना चाहिए। यह कहना है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ का उन्होंने कहा है

दिल्ली में जितने भी करोना मरीजों का इलाज चल रहा है सरकारी अस्पतालों में और प्राइवेट अस्पतालों में 15 दिन बाद वह ठीक हो जाते हैं उसके 7 दिन बाद उनको प्लाज्मा देने के लिए तैयार हो जाते हैं जिससे दूसरे करोना के मरीज उनका प्लाज्मा लेकर ठीक हो रहे हैं सरकार को चाहिए यह जितने भी मरीज सरकारी अस्पतालों में और प्राइवेट अस्पतालों में ठीक हो उनको अनिवार्य कर दिया जाए प्लाज्मा वह डोनेट करें   सभीप्राइवेटअस्पताल हो चाहे वह सरकारी सबको डोनेट करना अनिवार्य करना चाहिए कोरोना में जो बीमार हुए उनके द्वारा आज प्लाज्मा द्वारा जिन राज्यों में किया जा रहा है उन मरीजों को ठीक होने के बाद 7 दिन का रेस्ट करने के बाद प्लाज्मा दूसरे दूसरे मरीजों को देना चाहिए जिससे उनकी जान बच सकें यह पद्धति सभी राज्यों में जो लागू हुई है जो प्लाज्मा से इलाज कर रहे हैं तो उनके द्वारा ठीक हुए मरीजों को दूसरों को प्लाज्मा देकर उनकी जिंदगी बचाने चाहिए मैं मांग करता हूं।

Related posts

शास्त्री नगर को फिर कंटेनमेंट जोन बनाने की अफवाह, नहीं होगा पूरा सील

Tiger Command

मनोज जिंदल ने शास्त्री नगर के कई ब्लॉकों को सेनेटाइज़ कराया

Tiger Command

Union Govt. releases Rs. 890.32 cr as II installment of COVID-19 Financial Package to States/UTs

Tiger Command

Leave a Comment