शास्त्री नगर को फिर कंटेनमेंट जोन बनाने की अफवाह, नहीं होगा पूरा सील
— शास्त्री नगर में अभी ए, बी, ईटू और एलटू ब्लॉक से बने हुए हैं माइक्रो कंटेनमेंट जोन
नई दिल्ली : मध्य दिल्ली में यू तो कंटेनमेंट जोन की संख्या में फिर से इजाफा तो जरूर हुआ है। लेकिन इस बार तस्वीर लॉकडाउन से जरा हटके हैं। आपको बता दें कि शास्त्रीनगर को कंटेनमेंट जोन से बाहर आने के बाद वहां लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। तो वहीं दूसरी ओर शास्त्री नगर में फिर से अफवाह का बाजार गर्म है। कि शास्त्री नगर को फिर से सील कर दिया जाएगा जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में डर बैठ गया है। बताया गया है कि शास्त्री नगर में कुछ दिनों पूर्व किसी पेम प्लेट पर्चे में लोगों ने पढ़ लिया कि शास्त्री नगर एक बार फिर से सील हो सकता है। जिसको लेकर लोग टाइगर कमांड से इस बात की पुष्टि करने लगे कि क्या यह बात सही है। तो हम आपको बताना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। क्योंकि दिल्ली सरकार ऐसा कुछ भी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को फिर से कोई तकलीफ हो हम आपको बताना चाहते हैं कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग की sop स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार अब राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अनलॉक प्रक्रिया के तहत शहर और राज्य में कंटेनमेंट जोन बनाने की पूरी शक्ति राज्य सरकार को ही दी गई है। जिसके तहत राज्य सरकारों की मांग पर कंटेनमेंट जोन का सीमांकन किया गया था। इसके तहत कंटेनमेंट जोन बनाने की सलाह राज्य सरकारों को दी गई थी। जिसके अनुसार अब दिल्ली में जहां से कोई पॉजिटिव केस निकलेगा वहीं स्थान सील होगा। शास्त्री नगर को पूरा सील अथवा कंटेनमेंट जोन की अफवाह पूरी तरह से फेंक और झूठी है। इस बात की पुष्टि किसी भी स्तर पर किसी अधिकारी अथवा मंत्री ने नहीं की है।