दिल्लीराष्ट्रीय

भारत के बच्चे करें पुकार,भविष्य बचाये मोदी सरकार !

भारत के बच्चे करें पुकार,भविष्य बचाये मोदी सरकार !

#यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों ने दिल्ली में शुरू की भूख हड़ताल

दिल्ली/अलीगढ़। यूक्रेन- रूस युद्ध के करीब पांच माह बीत जाने के बाद भी भारत सरकार द्वारा अभी तक वहां से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स की सुध न लिए जाने से व्यथित हो शनिवार से रामलीला मैदान में भूख हड़ताल शुरू कर दी गई।
पहले दिन देश भर से करीब पांच सौ छात्र- छात्राएं व उनके अभिभावक रामलीला मैदान पहुंचे।भूख हड़ताल 27 जुलाई तक आयोजित होगी।उक्त जानकारी देते हुए पीएयूएमएस के अध्यक्ष आर बी गुप्ता ने बताया कि भूख हड़ताल के पहले दिन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन ने संबोधित किया, वो अपने 50 विद्यार्थियों के साथ वहां पहुंचे।रविवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भूख हड़ताल पर बैठे बच्चों का मनोबल बढ़ाने पहुंचेंगे।
पीएयूएमएस के महासचिव पंकज धीरज ने बताया कि यूपी, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश,हरियाणा, मध्यप्रदेश, उड़ीसा,राजस्थान,महाराष्ट्र आदि सहित 22 राज्यों से यूक्रेन रिटर्न्ड मेडिकल स्टूडेंट्स का भूख हड़ताल में बैठना प्रस्तावित है।हमारी, केंद्र सरकार से मांग है कि वो इन बच्चों का भविष्य बचाये और भारत के मेडीकल कॉलेजों में ही युद्ध की जिजीविषा के बीच ‘ वन टाईम सेटलमेंट ‘कर उनकी आगामी शिक्षा जारी करवाये।

Related posts

विधायक के फ़ोटो हटाने और सरकारी संपत्ति को तब्दील करने पर बनता है 425 का मुकद्दमा

Tiger Command

हर दिल्लीवासी को जल्द ही मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्ड, केजरीवाल कैबिनेट ने दी बजट को मंजूरी

Tiger Command

दिल्ली सरकार द्वारा नगर निगम के फंड को रोके जाने के विरोध में दिल्ली सचिवालय तक पदयात्रा कर विरोध

Tiger Command

Leave a Comment